KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 1

आईपीएल 11 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि अभी तक ये टीमें 2-2 मुकाबले हार चुकी है और आज यह मैच जीतना चाहेगी। साथ ही आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हमें बदलाव भी देखने को मिल सकते है। आज के मैच में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम हर हाल में जीतना चाहेगी उसके लिए टीम में बदलाव भी कर सकती है।

तो आइये डालते है आज के मैच के ऊपर कि किस खिलाड़ी को मौक़ा मिल सकता है और किसे बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रह सकता है बल्लेबाजी क्रम

अगर हम बल्लेबाजी की बात करें तो मैच में आज एक बार फिर सुनील नरेन और क्रिस लिन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है क्योंकि नरेन ने पिछले मैच में ओपनिंग नहीं की थी इस कारण फ़ैल हुए थे किन्तु आज इन्हें फिर से ओपनिंग करवाई जा सकती है।

1) क्रिस लिन

जैसा कि आपको पता ही होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में क्रिस लिन का एक बड़ा रोल है और उन्हें बाहर करना शायद केकेआर सोच भी नहीं सकता और साथ ही पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी भी बहुत अच्छी की थी।

Advertisment
Advertisment

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 2

2) सुनील नरेन

वहीं क्रिस लिन का साथ देने के लिए आज सुनील नरेन ओपनिंग करने आ सकते है। नरेन जिन्होंने पिछले आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था और इस बार भी उन्होंने 15 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर सभी को चौंका दिया था इस कारण आज के मैच में इनका खेलना भी तय ही है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 3

3) रॉबिन उथप्पा

कोलकाता की टीम बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी को लेकर खफा है क्योंकि ये तीनों ही मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करने से असफल रहे है और आज भी इन्हें मौक़ा मिल सकता है। अगर आज भी बल्ला खामोश रहा तो अगले मुकाबले में आराम दिया जा सकता है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 4

4) दिनेश कार्तिक

कप्तान दिनेश कार्तिक अभी बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है और पिछले मैच में भी इन्होंने 29 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। कार्तिक जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में बहुत सुर्खियाँ बटोरी है और आज भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद कर सकते है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 5

5) नितीश राणा

इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है नितीश राणा ने। जी हाँ, सही सुना आपने, नितीश राणा जिन्होंने इस बार आईपीएल में अभी तक बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है और साथ ही एक मैच में बहुत जबरदस्त गेंदबाजी भी की है। इस कारण इनका टीम में बना रहना तो केकेआर के लिए बहुत जरुरी है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 6

6) शुबमन गिल

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत को विजेता बनाने में शुबमन गिल का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा था लेकिन आईपीएल के पहले ही मुकाबले में इनका बल्ला नहीं चल पाया था लेकिन आज भी इन्हें मौका मिला तो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 7

7) आंद्रे रसेल

इस तरह आज के इस मैच में हमें हरफनमौला बल्लेबाज आंद्रे रसेल के छक्के और चौके भी देखने को मिलने वाले है। रसेल जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाये है किन्तु आज उनसे होम ग्राउंड पर फिर से वैसी हीई पारी की उम्मीद कर सकते है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 8

8) पियूष चावला

टीम में सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक पियूष चावला आज हरभजन सिंह को भी विकेटों के मामले में पीछे छोड़ सकते है। पियूष ने अभी तक 129 विकेट लिए है जबकि भज्जी के भी इतने ही विकेट है। साथ ही इनका खेलना तो लगभग पक्का ही है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 9

9) शिवम मावी

भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर शिवम मावी जिन्होंने पिछले मुकाबले में अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत की थी लेकिन इसमें इन्हें कुछ ख़ास मौका नहीं मिला और महज 1 ही ओवर करवाया गया था। लेकिन इन्हें इतना जल्दी टीम से बाहर नहीं निकालेंगे और आज फिर से मौका मिल सकता है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 10

10) टॉम कर्रन

टॉम कर्रन जिन्हें नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन जब मिचेल स्टार्क चोटिल हुए तो उन्हें केकेआर ने शामिल कर दिया और अब बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे है इस कारण आज के मैच में भी इन्हें मौक़ा मिल सकता है।

KKRvDD: मैच से ठीक एक घंटा पहले केकेआर ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका! 11

11) प्रसिद्ध कृष्णा

वहीं आज के मैच में कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में डेब्यू कर सकते है। इन्हें टीम में कमलेश नागरकोटी की जगह मौक़ा दिया गया है क्योंकि नागरकोटी चोटिल होकर बाहर हो चुके है।

तो आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत के इरादे के साथ अपने होम ग्राउंड में उतरने वाली है साथ ही एक बार फिर केकेआर इसी टीम के साथ उतर सकती है, तो अब देखना यही होगा कि क्या केकेआर आज अपने होम ग्राउंड पर जीत पाती है या नहीं।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।