RCBvRR: बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स ने किया अपनी अंतिम XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिलेगा आज डेब्यू करने का मौका 1

आज आईपीएल का 11वां मैच खेला जाना है जिसमे दो दिग्गज टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. जी हां एक तरफ अजिंक्य रहाणे की टीम राजस्थान रॉयल्स तो वहीं दूसरी और कोहली की बंगलौर. बता दें की यह मैच आज बंगलौर के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. साथ ही रॉयल्स का आज यह तीसरा मैच है इससे पहले रॉयल्स का हैदराबाद और दिल्ली से मुकाबला हो चुका है. जिसमे एक मुकाबले में हैदराबाद के साथ हुआ था और हार का सामना करना पड़ा था और दूसरा दिल्ली के साथ जिसमे उनको जीत हासिल की थी.

तो आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स जीत हासिल करने के लिए उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है तो आइये आपको बताते हैं आज के मैच में रॉयल्स की तरफ से कौन से 11 खिलाड़ी खेलेंगे.

Advertisment
Advertisment

 

अजिंक्य रहाणे 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहाणे टी-20 फ़ॉर्मेट के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं. लिमिटड ओवर फ़ॉर्मेंट में रहाणे मैदान में धमाल मचा देते हैं और उनके बल्ले से धमाकेदार रन बरसते हैं. हालांकि हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में रहाणे का बल्ला नहीं चला था और उनके बल्ले से मात्र 13 रन ही निकले थे. नतीजा उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisment
Advertisment

लेकिन आज का मैच बंगलौर के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाना है जहां रहाणे के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. जी हां चिन्ना स्वामी यह वही स्टेडियम है जहां रहाणे ने साल 2012 में शतक लगाया था.

डार्सी शॉट 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

डार्सी शॉट रहाणे के साथ ओपनर मैदान में धमाल मचाने को तैयार होंगे. आपको बता दें की डार्सी स्टीव स्मिथ की जगह टीम में  शामिल हुए हैं. पिछले दोनों मैचों में वह कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं लेकिन आज उनसे उम्मीद की जा सकती है.

संजू सैमसन 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज जिनकी पारी मैच का रुख बदल देती है. जैसा की आपने देखा होगा हैदराबाद के साथ मैच में ना ही रहाणे का बल्ले चल, न ही डार्सी के बल्ले से रन निकले. लेकिन इस मैच में सैमसन ने 49 रनों की पारी खेल टीम को 100 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी.

बेन स्टोक्स 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

रॉयल्स टीम के एक और स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स से भी बंगलौर के साथ मैच में काफी उम्मीदें हैं और देखना दिलचस्प होगा की वह इस मैच में क्या ख़ास करते हैं. पिछले दोनों मैचों में स्टोक्स कुछ ख़ास न कर सके थे. आपको बता दें की मिडिल ऑर्डर में बेन बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हैं.

साथ ही स्टोक्स की आईपीएल में सबसे ख़ास बात यह है कि वह पिछले सीजन मैन ऑफ़ दा टूर्नामेंट रहे थे.

राहुल त्रिपाठी 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी भी रॉयल्स के ख़ास खिलाड़ियों में से एक हैं. राहुल में भी वो काबिलियत है कि अपनी पारी से मैच का रुख बदलने की दम रखते हैं. हालांकि पिछले मैचों में उनके बल्ले से कुछ ख़ास नहीं देखने को मिला.

जॉस बटलर 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

जॉस बटलर राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं जो मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छा करते हैं. लेकिन आगर पिछले मैच के प्रदर्शन की बात करें तो वह काफी निराशाजनक रही थी. लेकिन बटलर अपनी पारी से ही मैच का रुख बदलने का मादा रखते हैं.

जोफरा आर्चर

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

लोवर ऑर्डर के बल्लेबाज और गेंदबाज जोफरा आर्चर आज के मैच में बेन लाफलिन को रिप्लेस कर आज टीम में खेल सकते हैं. इन दिनों वह चोट की चपेट में हैं लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी रिकवरी हो गई है और आज मैच में गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकते हैं.

कृष्णप्पा गोवाथम 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

पिछले दोनों मैचों में बेहद निराशाजनक परफोर्मेंस देने के बाद भी आज वह मैच में खेलेंगे. रॉयल्स की तरफ से गेंदाब्जों में कृष्णप्पा भी शामिल रहेंगे.

धवल कुलकर्णी 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

धवल ने पिछले दोनों मैचों में ठीक प्रदर्शन किया था और आज के मैच में उनसे और अच्छी उम्मीद की जा सकती है.

जयदेव उनादकट 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

उनादकट आईपीएल सीजन 11 के सबसे महंगे गेंदबाज जिनसे इस मैच में काफी उम्मीद है. अगर बात करें पिछले मैच की तो वह बेहद निराशाजनक रहा था.

श्रेयस गोपाल 

Predicted 11 of Rajasthan royals against banglore

श्रेयस गोपाल भी पिछले मैच में निराश कर दिया था. वह अपनी गेंदबाजी से कुछ कमाल न दिखा सके थे. लेकिन आज के मैच में प्लेयिंग 11 में शामिल हैं.