बैंगलोर के खिलाफ प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए बटलर और स्टोक्स की जगह इन 2 खिलाड़ियों को राजस्थान ने किया टीम में शामिल 1

आज आईपीएल का 53वां मुकाबला खेला जाना है जिसमे बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना होगा. यह बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है जिसको देखने के लिए हर कोई बेताब होगा साथ ही खिलाड़ी भी अपनी टीम को जीत हासिल कराने के लिए पूरी दम लगा देंगे.

वहीं राजस्थान के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है जिसमे टीम अपने स्टार खिलाड़ी जॉस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना बंगलौर का सामना करेगी.

Advertisment
Advertisment

तो आइये आपको बताते हैं कि, कौन से 11 खिलाड़ी आज बंगलौर के साथ मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगे.

 

अजिंक्य रहाणे 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

Advertisment
Advertisment

टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे कुछ धमाल नहीं मचा रहे हैं. बहरहाल उनके बाकी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. लेकिन आज राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अहम मुकाबला होना है, जिसमे बंगलौर के साथ करो या मरो का खेल होगा. देखना दिलचस्प होगा कि रहाणे की कप्तानी में आज टीम बंगलौर को मात देने में सफल होती है या नहीं.

डार्सी शॉट 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले डार्सी आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर रहे हैं. लेकिन आज डार्सी पर टीम की उम्मीदें लगी हैं, क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी बटलर टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में आज कड़े मुकाबले में डार्सी को अपना धाकड़ अंदाज दिखाना ही होगा, डार्सी टीम में आज स्टोक्स की जगह लेंगे.

संजू सैमसन 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

राजस्थान के स्टार प्लेयेर्स में से एक संजू सैमसन भी आज कमाल कर सकते हैं और बटलर की गैरमौजूदगी में सैमसन धमाल मचा सकते हैं. साथ ही टीम को ऐसी ही धमाकेदार पारी की जरुरत भी है. आज अगर रॉयल्स मुकाबला हार जाती है तो प्ले ऑफ़ के रास्ते बंद हो जायेंगे. बात करें अब तक खेले गए मैचों में सैमसन के प्रदर्शन की तो उन्होंने 13 मुकाबलों में 391 रन बनाये हैं.

हैनरिक क्लासेन 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

हैनरिक क्लासेन आज बटलर की जगह संभालते हुए मैदान में अपनी धमाकेदार पारी से रॉयल्स को बढ़त दिला सकते हैं. हालांकि अब तो यह शाम को मुकाबले में ही मालुम चलेगा की वह क्या कमाल करेंगे. आज हैनरिक मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं और अंकतालिका में बदलाव लाने के लिए मुख्य रूप से शामिल होंगे.

राहुल त्रिपाठी 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

रॉयल्स के ऑल राउंडर और दिग्गज खिलाड़ी राहुल भी आज अहम मुकाबले में ख़ास भूमिका निभा सकते हैं. आज राजस्थान रॉयल्स को राहुल से काफी उम्मीदें हैं. साथ ही आज मुकाबले में सभी खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा. हालांकि राहुल ने अब तक टीम के साथ 10 मैच खेले हैं जिसमे उनके बल्ले से मात्र 126 रन निकले हैं.

स्टुअर्ट बिन्नी 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

बिन्नी बंगलौर के खिलाफ शामिल रहेंगे और सबसे अहम मुकाबले में ख़ास भूमिका निभा सकते हैं. आज स्टुअर्ट बिन्नी से काफी उम्मीदें हैं लेकिन देखने होगा की क्या वह इसमें खरे उतरते हैं या नहीं. गौरतलब है कि, अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में उन्होंने 44 रन बनाये हैं. ऐसे में आज बिन्नी टीम के साथ ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.

कृष्णप्पा गौतम 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

राजस्थान रॉयल्स के शानदार गेदंबाज जो इस सीजन अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामियाब हुए हैं. कमाल की बात है कि, कृष्णप्पा ने गेंदबाजी के साथ ही सभी को चौंकाते हुए बल्लेबाजी से भी धमाल खुद को साबित किया है. कृष्णप्पा ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमे उनके नाम 8 विकेट हैं और 103 रन शामिल हैं.

जोफ्रा आर्चर 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

वेस्टइंडीज के जबरदस्त गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि, आर्चर ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 13 विकेट हासिल किये. साथ ही 15 रन भी बनाये हैं. ऐसे में आज के अहम मुकाबले में भी वह अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा सकते हैं.

श्रेयस गोपाल 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी श्रेयस गोपाल भी अपनी कमाल की पारी से छाये हुए हैं. हालांकि गोपाल को अभी टीम की तरफ से खेलने के 9 मौके मिले हैं जिसमे उन्होंने 6 विकेट और 50 रन बनाये हैं.

अनुरीत सिंह 

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

आज के मुकाबले में रॉयल्स में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है और वो होंगे अनुरीत सिंह जो धवल कुलकर्णी की जगह मैदान में नजर आयेंगे. बता दें कि, अनुरीत को अब तक सिर्फ 3 मौके ही मिले हैं जिसमे उनके नाम 3 विकेट हैं.

जयदेव उनादकट

Predicted 11 of RR against RCB in today's match

आईपीएल सीजन 11के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आये युवा गेंदबाज जयदेव रॉयल्स की आकांक्षाओं पर खरें नहीं उतर रहे हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक टीम के साथ 13 मुकाबले खेले हैं जिसमे उनके नाम 9 विकेट और 49 रन शामिल हैं.