PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 1

आईपीएल 11 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेला जाने वाला है जिसमें दोनों ही टीमें मैच जीतना चाहेगी, क्योंकि अभी तक दोनों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और अंक तालिका में दूसरे और तीसरे पायदान पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस बार गेंदबाजी सबसे बेहतरीन रही है इस कारण इन्होंने मुंबई इंडियंस को एक लो स्कोरिंग मैच में हरा दिया था। मैच में आज हैदराबाद एक बार फिर ऐसी ही मजबूत टीम के साथ उतरना चाहेगी, तो आइये डालते है एक नजर कि सनराइजर्स हैदराबाद किस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

ओपनिंग जोड़ी

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन ही करते हुए नजर आने वाले है, क्योंकि विलियमसन अभी ऑरेंज कैप की दौड़ में है और धवन भी अच्छी फॉर्म में है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 2

Advertisment
Advertisment

मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम

श्रीवत्स गोस्वामी

वहीं मिडल ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी करने वाले रिध्हिमान साहा को इस मैच में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को मौका मिल सकता है। इन्होंने अभी इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है और साहा ने सभी मैच खेले, लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर पाए।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 3

मनीष पांडे

टीम में मनीष पांडे मिडल ऑर्डर में सबसे अहम बल्लेबाज का किरदार निभाते है इस कारण इन्हें भी इस मैच में खेलते हुए देखने को मिलने वाला है। हालाँकि ये अभी तक इस सीजन में खुद को प्रूफ नहीं कर पाए है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 4

शाकिब अल हसन

सनराइजर्स हैदराबाद में ऑल राउंडर के रूप में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में कोई है तो वो है शाकिब अल हसन, इस कारण टीम में शायद इनकी जगह कोई नहीं ले पायेगा क्योंकि इन्होंने अभी तक इस सीजन में बल्ले और गेंद के साथ अच्छा क्रिकेट खेला है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 5

युसूफ पठान

टीम में दूसरे ऑल राउंडर के रूप में नाम आता है युसूफ पठान का। ये इस सीजन में अपनी टीम में सबसे अनुभवी अर्थात सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी है और इस बार बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है हालाँकि गेंदबाजी करने का मौका कम ही मिला है। इस कारण इनका खेलना तो पूरी तरह से तय ही है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 6

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के एक और ऑल राउंडर मोहम्मद नबी जिन्हें पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका दिया गया था और इन्होंने बल्लेबाजी में 10 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन और गेंदबाजी में 1 विकेट लिया, तो विलियमसन इस मैच में भी इनके साथ जाने वाले है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 7

गेंदबाजी क्रम कैसा रह सकता है

राशिद खान

आज दुनिया में अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान के अनगिनत फैंस है क्योंकि ये बहुत शानदार गेंदबाजी करते है और साथ ही हैदराबाद इन्हें प्रमुख गेंदबाजों के रूप में अपनी टीम में शामिल करता है और आज भी करेगा।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 8

बसील थम्पी

पिछले आईपीएल में इन्होंने गुजरात लायंस के लिए आईपीएल खेला था और इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में मौका दिया और अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। इस कारण आज ये फिर से किंग्स इलेवन की क्लास लेने वाले है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 9

भुवनेश्वर कुमार

पिछले दो आईपीएल में पर्पल कैप रह चुके भुवनेश्वर जिन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस आईपीएल में ये अभी पर्पल कैप की रेस में नहीं है और साथ ही कई मैचों में बाहर भी हुए है साथ ही पिछले मैच में भी ये टीम में नहीं थे लेकिन अभी ये इस मैच में खेलते हुए नजर आने वाले है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 10

सिद्धार्थ कौल

11वें खिलाड़ी के रूप में नाम आता है सिद्धार्थ कौल का। इन्होंने इस आईपीएल में अभी तक बहुत प्रभावित किया है और इस मैच में भी इनकी जगह पक्की ही है। ये इस सीजन में अभी तक 9 विकेट लेकर पर्पल कैप के दूसरे पायदान पर है।

PLAYING XI: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दिया आज उस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका जो अकेले जीता सकता है मैच 11

तो आज के मैच में एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की खतरनाक टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरने वाली है जिसमें देखा जाएगा कि कौनसे खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन करते है हालाँकि कप्तान खुद अभी ऑरेंज कैप की रेस में है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।