IPL AUCTION 2018- आईपीएल के इस नियम से खुश नहीं है प्रीटी जिंटा सोशल मीडिया पर निकाली मन की भड़ास 1

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा निलामी 2018 का शो बैंगलुरू में जारी है जहां पर रोमांच अपने सबसे खास मुकाम पर दिखा। आईपीएल की निलामी में कई खिलाड़ियों के हाथ तो निराशा लगी तो कई खिलाड़ियों को जबरदस्त रकम हासिल हुई। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्कर किंग के रूप में अपनी खा पहचान बना चुके युवराज सिंह भले ही उम्मीद के अनुसार तो रकम हासिल नहीं कर सके, लेकिन लंबे समय के बाद एक बार फिर से युवराज सिंह अपनी घरेलु टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने हैं।

IPL AUCTION 2018- आईपीएल के इस नियम से खुश नहीं है प्रीटी जिंटा सोशल मीडिया पर निकाली मन की भड़ास 2

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने किया दो करोड़ में शामिल

युवराज सिंह पिछले लंबे समय से तो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन इसके बाद भी युवराज सिंह की काबिलियत को तो कम नहीं मान सकते। युवराज सिंह का बेस प्राइज इस आईपीएल के लिए 2 करोड़ रूपये था और उन्हें मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था। युवराज सिंह को लेकर वैसे किसी भी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखायी और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

IPL AUCTION 2018- आईपीएल के इस नियम से खुश नहीं है प्रीटी जिंटा सोशल मीडिया पर निकाली मन की भड़ास 3

युवराज सिंह की लंबे समय के बाद हुई घर वापसी

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह का किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा बनने के साथ ही लंबे समय के बाद एक बार फिर से युवराज सिंह की अपनी घर वापसी हो गई है। युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के पहले तीन सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे और उसके बाद से युवराज सिंह कई टीमों का सफर तय कर चुके हैं। लेकिन इस सफर के बीच एक बार फिर से पंजाब में वापसी हुई है।

IPL AUCTION 2018- आईपीएल के इस नियम से खुश नहीं है प्रीटी जिंटा सोशल मीडिया पर निकाली मन की भड़ास 4

युवी की वापसी से प्रीटि जिंटा हुई खुश

युवराज सिंह के किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में वापसी को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस तो खुश ही होंगे कि उनके लोकल हीरो युवराज सिंह वापसी कर चुके हैं तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की सहमालकिन प्रीटि जिंटा ने भी युवराज सिंह को वापस पाने पर खुशी जाहिर की। प्रीटि जिंटा ने ट्वीट में लिखा कि “यस युवी फिर से घर में किंग्स इलेवन के लिए वापसी कर चुके हैं। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।”

इस नियम को लेकर नाराज हुई प्रीटि जिंटा

वहीं प्रीटि जिंटा को आरटीएम में शामिल खिलाड़ियों को लेकर कई बार निराशा हाथ लगी।  कई बार ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अहम खिलाड़ियों को अपना हिस्सा तो बनाया लेकिन आरटीएम के कारण वो खिलाड़ी हाथ से फिसल गए। इसको लेकर प्रीटि जिंटा ने ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की।