किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी लॉन्च होने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये स्पेशल मैसेज 1

जैसा कि हम सबको पता है कि अब आईपीएल के नए और धमाकेदार सीजन की शुरुआत होने वाली है। सभी आठ टीमों के फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. इस बार आईपीएल का नया दशक शुरू होने जा रहा है और इस बार कई बदलाव भी देखने को मिलने वाले है।

किंग्स इलेवन पंजाब की नई टीम

Advertisment
Advertisment

 

किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी लॉन्च होने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये स्पेशल मैसेज 2

इस बार की आईपीएल नीलामी में भी हमने सबने देखा कि हर टीम ने अपनी-अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं। कुछ टीमों ने तो अपनी टीम में लगभग सभी खिलाड़ियों को बदल दिया है। इनमें से एक टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब की भी है।

पंजाब ने लॉन्च की नई जर्सी

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी लॉन्च होने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये स्पेशल मैसेज 3

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने टीम में बदलाव किया फिर नए कप्तान की घोषणा की और अब नई जर्सी भी सभी दर्शकों के सामने लेकर आ गई है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मंगलवार को अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया था। बुधवार को टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने भी अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट से नई जर्सी की तस्वीर शेयर की।

प्रीति जिंटा ने शेयर की पिक्चर

किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी लॉन्च होने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये स्पेशल मैसेज 4

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के नए टी-शर्ट का पिक्चर शेयर किया और लिखा, देखिए मुझे क्या मिला.. ये खुशी मनाने और अपने किंग्स इलेवन कस्टमाइज़ जर्सी पाने का समय है। 

 

नई जर्सी से दर्शकों में भी उत्साह

किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी लॉन्च होने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये स्पेशल मैसेज 5

इस पिक्टर के पोस्ट करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के दर्शकों में काफी उत्साह उमड़ गया। सभी में आईपीएल को लेकर जिज्ञासा पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। पंजाब की टीम ने इस बार अपने पुरानी टीम में से सिर्फ अक्षर पटेल को ही रिटेन किया था। उनके अलावा उन्होंने लगभग सभी नए खिलाड़ियों को ही मौका दिया है.

पंजाब की टीम में बदलाव 

किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी लॉन्च होने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये स्पेशल मैसेज 6

निलामी के वक्त प्रीति जिंटा ने डेविड मिलर और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आरटीएम के जरिए वापस लिया। वहीं वो अश्विन और लोकेश राहुल को भी अपनी टीम में लेने के लिए काफी जोर लगाती नजर आई। रविंद्रचंद्रन अश्विन को उन्होंने अपना कप्तान बना दिया है तो वहीं लोकेश राहुल को 11 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा है। इसके अलावा इस बार टीम में युवराज सिंह की भी वापसी हुई जो काफी शानदार भी साबित हो सकती है।