टी20 क्रिकेट में इस लीग से होने जा रही है बड़े बदलाव की तैयारी, वाइड गेंद पर फ्री हिट तो 2 पावर प्ले पर भी विचार 1

कोरोना काल के बाद धीरे-धीरे काफी कुछ बदल रहा है। कोरोना वायरस के कारण दुनिया में सबकुछ बदलने लगा है जिसमें से अब खेल जगत में भी नियमों में बदलाव होने लगा है। क्रिकेट का खेल मार्च से ही बंद पड़ा है लेकिन अब कोरोना को देखते हुए इसे शुरू तो किया जा रहा है लेकिन कई नियमों में बदलाव के साथ फिर से क्रिकेट को ट्रेक पर लाया जा रहा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोरोना के बाद अब नियमों में किया जा रहा है बदलाव

आईसीसी ने अपनी हाल ही गाइड लाइन के अनुसार अब क्रिकेट के खेल में लार के प्रयोग को पूरी तरह से बंद किए जाने की तैयारी कर चुका है तो साथ ही कुछ और नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

एलबीडब्ल्यू

इंटरनेशनल क्रिकेट में तो इस नियम के साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि अब टेस्ट फॉर्मेट में टीमों को चार डीआरएस मिल सकते हैं तो वहीं टी20 क्रिकेट में 2 डीआरएस मिलने की खबर है।

बिग-बैश लीग में भी होने जा रहे हैं बड़े बदलाव

लेकिन वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 क्रिकेट लीग बिग-बैश लीग में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जो काफी दिलचस्प हो सकता है। बिग बैश लीग में एक से एक बदलाव करने की बात कही जा रही है।

बीबीएल

Advertisment
Advertisment

10 ओवर के प्रदर्शन के आधार पर बोनस पॉइंट

बिग-बैश लीग में एक नियम बड़ा ही अलग नजर आ सकता है जिसमें 10 ओवर के बाद किसी बोनस पॉइंट देना। टी20 मैच में 10 ओवर के बाद दोनों ही टीमों के स्कोर को देखा जाएगा, जिसमें पहले 10 ओवर में ज्यादा रन बनाने वाली टीम को बोनस पॉइंट दिया जाएगा।

सब्टिट्यूट खिलाड़ी का नियम भी कर सकती है लागू

सब्टिट्यूट खिलाड़ी का नियम अपने आप में बहुत ही खास है जो कुछ सालों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरू किया गया था लेकिन बाद में इसे हटा दिया लेकिन अब बिग-बैश लीग में सब्टिट्यूट का नियम लागू किया जा सकता है। इसमें दोनों ही टीमें 10 ओवर के बाद अपनी टीम की परिस्थितियों को देखकर खिलाड़ी बदल सकती हैं।

टी20 क्रिकेट में इस लीग से होने जा रही है बड़े बदलाव की तैयारी, वाइड गेंद पर फ्री हिट तो 2 पावर प्ले पर भी विचार 2

दो पावर प्ले का हो रहा है विचार

वैसे तो टी20 क्रिकेट में 1 ही पावर प्ले होता है लेकिन अब बिग-बैश लीग में दो पावर प्ले लाने का विचार किया जा रहा है। जिसमें पहले पावर प्ले में 4 ओवर फेंके जाएंगे तो इसके बाद दूसरे पावर प्ले में 2 ओवर बल्लेबाजी टीम अपने मुताबिक कभी भी ले सकती है।

अब वाइड गेंद पर फ्री हिट

फ्री हिट का नियम अब तक तो हमने नो बॉल पर ही देखा है। नो बॉल पर फ्री हिट का नियम पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन अब तो वाइड गेंद पर भी फ्री हिट के नियम की तैयारी बिग-बैश में चल रही है। वाइड गेंद पर फ्री हिट से बल्लेबाजी टीम को बड़ा फायदा होगा।

टी20 क्रिकेट में इस लीग से होने जा रही है बड़े बदलाव की तैयारी, वाइड गेंद पर फ्री हिट तो 2 पावर प्ले पर भी विचार 3

स्ट्रेटेजिक टाइम आउट हर 5 ओवर में

टी20 क्रिकेट में हर ओवर में खेल बदलने लगता है। ऐसे में टीम को रणनीति तैयार करने में वक्त नहीं मिल पाता है। अब तो बिग-बैश लीग में हर 5 ओवर के बाद स्ट्रेटेजिक टाइम आउट करने की योजना है जिससे टीम रणनीति भी बना सके और लीग को पैसा भी मिल सके।