India vs NewZealand- 37 साल की उम्र में धोनी ने फिर दिखाया हैं दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर, पलक झपकते किया स्टम्प 1

ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम ने उनकी पड़ोसी न्यूजीलैंड को भी उनकी ही जमीं पर वनडे सीरीज में 4-1 के बड़े अंतर से मात दे दी है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांचवां और आखिरी वनडे मैच रविवार को खेला गया जहां भारत ने 35 रनों की शानदार जीत हासिल की।

वेलिंगटन वनडे में भारतीय टीम की शानदार जीत

Advertisment
Advertisment

रविवार को वेलिंगटन में इस पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभायी।

India vs NewZealand- 37 साल की उम्र में धोनी ने फिर दिखाया हैं दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर, पलक झपकते किया स्टम्प 2

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य दिया। जो मुश्किल नहीं था लेकिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को 217 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया।

न्यूजीलैंड की पारी भी बुरी तरह से लड़खड़ाई

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए शुरुआत बहुत ही खराब रही लेकिन 4 विकेट खोने के बाद मिडिल ऑर्डर के बढ़िया प्रदर्शन के दम पर भारत 252 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।

India vs NewZealand- 37 साल की उम्र में धोनी ने फिर दिखाया हैं दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर, पलक झपकते किया स्टम्प 3
PC_GETTY IMAGES

भारतीय टीम के इस लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और एक समय 135 के स्कोर पर ही 6 विकेट आउट हो गए। इसके बाद जेम्स निशेम और मिचेल सेंटनर ने उपयोगी साझेदारी की।

खतरनाक दिख रहे जेम्स नीशेम को धोनी ने अपनी चुस्ती से किया रन आउट

जेम्स नीशेम खतरनाक साबित होते दिख रहे थे और न्यूजीलैंड के स्कोर को उन्होंने 176 रनों तक पहुंचा दिया था। नीशेम तेज गति से रन बना रहे थे तभी पारी के 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की मुस्तैदी ने नीशेम को चलता किया।

https://twitter.com/premchoprafan/status/1091985006438875136?s=19&fbclid=IwAR0LoMh1fmW1ARo-nJgtOIa8WLRwtO3URwZVb1nxcKR6_47R9aRBqDqQUV8

केदार जाधव की इस गेंद को नीशेम स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके पेड से लगकर विकेट के पीछे चली गई। नीशेम इधर-उधर देखकर रन लेने के लिए दौड़ने के लिए बाहर ही निकले कि धोनी ने एक बार फिर चुस्ती दिखाते हुए नीशेम को रन आउट कर दिया।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।