IND vs SA: मैच प्रीव्यू- जाने कब कहाँ होगा दूसरा मैच, कैसा होगा मौसम का हाल और किसकी मददगार होगी पिच 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच बुधवार को मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 18 सितंबर को होने वाला ये मैच इस दोनों ही टीमों के लिए अहम बन चुका है जिसमें दोनों ही टीमें जीतने की तरफ देख रही हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली में दूसरा टी20 मैच बुधवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में खेला जाएगा जहां दोनों ही टीमें धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के धुलने के बाद जीत के इरादें से मैदान में उतरेगी।

Advertisment
Advertisment

IND vs SA: मैच प्रीव्यू- जाने कब कहाँ होगा दूसरा मैच, कैसा होगा मौसम का हाल और किसकी मददगार होगी पिच 2

जहां एक तरफ भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में अपनी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की इस बार अनुभवहीन और युवा टीम खेलने के लिए उतरेगी।

मोहाली के मैदान पर बल्लेबाजों की रहेगी बल्ले-बल्ले

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है। मोहाली के मैदान में हमेशा से ही बल्लेबाजों का राज रहा है जहां रनों की भरमार देखने को मिल सकती है।

IND vs SA: मैच प्रीव्यू- जाने कब कहाँ होगा दूसरा मैच, कैसा होगा मौसम का हाल और किसकी मददगार होगी पिच 3

Advertisment
Advertisment

इस पिच पर बल्लेबाजों के साथ ही स्पिन गेंदबाज अपना दम दिखा सकते हैं। तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ खास नहीं है लेकिन फिरकी गेंदबाज शुरुआती ओवरों के बाद अपना रूप दिखा सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार पर होगा मैच का सीधा प्रसारण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस सीरीज की ब्रॉडकास्टिंग का जिम्मा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है।

IND vs SA: मैच प्रीव्यू- जाने कब कहाँ होगा दूसरा मैच, कैसा होगा मौसम का हाल और किसकी मददगार होगी पिच 4

ऐसे में मैच का प्रसादरण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 एचडी पर हिंदी कमेन्ट्री तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी अंग्रेजी कमेन्ट्री में होगा। साथ ही डिजिटल मीडिया हॉट स्टार पर भी मैच का मजा लिया जा सकता है।

मौसम का रहेगा ये हाल

धर्मशाला में खेले गए पहले टी20 मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद तो मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 मैच में मौसम पर हर किसी की नजरें बनी रहेंगी। वहां भी बारिश की संभावना नजर आ रही है।

IND vs SA: मैच प्रीव्यू- जाने कब कहाँ होगा दूसरा मैच, कैसा होगा मौसम का हाल और किसकी मददगार होगी पिच 5

मोहाली में बुधवार को अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्शियश तामपाम रहने की संभावना है। तो वहीं यहां पर दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहेगा। 13 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद हैं।

अब तक ऐसा रहा है आमना-सामना

    मैच  भारत       दक्षिण अफ्रीका    टाई/ रद्द 
  13         8          5       0/0

 

ऐसी हो सकती है भारत की एकादश :

IND vs SA: मैच प्रीव्यू- जाने कब कहाँ होगा दूसरा मैच, कैसा होगा मौसम का हाल और किसकी मददगार होगी पिच 6

 

              खिलाड़ी       रोल
विराट कोहली(कप्तान) बल्लेबाज
रोहित शर्मा बल्लेबाज
शिखर धवन बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज
ऋषभ पंत विकेटकीपर
हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर
क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर
वॉशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाज
रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर
नवदीप सैनी तेज गेंदबाज
दीपक चाहर तेज गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका इन 11 के साथ उतर सकती है मैदान में:

IND vs SA: मैच प्रीव्यू- जाने कब कहाँ होगा दूसरा मैच, कैसा होगा मौसम का हाल और किसकी मददगार होगी पिच 7

 

खिलाड़ी     रोल
क्विंटन डी कॉक(कप्तान) विकेटकीपर बल्लेबाज
रिजा हैन्ड्रिक्स बल्लेबाज
डेविड मिलर बल्लेबाज
टेंबा बावुमा बल्लेबाज
रूसी वानडर डुसेन बल्लेबाज
जॉर्ज लिंडे बल्लेबाज
ड्वेन प्रिस्टोरियस ऑलराउंडर
एंडिल फेलुकवायो ऑलराउंडर
तबरेज शम्सी स्पिन गेंदबाज
कगिसो रबाडा तेज गेंदबाज
जूनियर डाला तेज गेंदबाज

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।