पृथ्वी शॉ की वापसी पर सामने आया एमएसके प्रसाद का बयान, बताया कब बना सकते है टीम इंडिया में जगह 1

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे पृथ्वी शॉ बीसीसीआई द्वारा लगे 8 महीने का बैन झेलकर वापस लौट चुके हैं. शॉ ने वापसी करते ही बल्ले की धाक दिखानी शुरु कर दी. अब टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने शॉ की वापसी के बारे में सकारात्मकता दिखाते हुए कहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल होने की दावेदारी पेश कर सकते हैं.

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल हो सकते हैं पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेट टीम को अगला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के साथ फरवरी महीने में खेलना है एमएसके प्रसाद ने पृथ्वी शॉ की वापसी के बारे में बात करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

हर कोई जानता है कि वह क्या कर सकता है. मगर बदकिस्मती से उसे कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ा और जब से उन्होंने अपनी वापसी की है तब से वह अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. अब देखते हैं कि वह कैसे आगे बढ़ते हैं. मुझे यकीन है कि न्यूजीलैंड सीरीज के आने तक शॉ टीम में शामिल करने की मजबूत दावेदारी पेश करेगा.

डोपिंग-इंजरी के चलते रहे क्रिकेट से दूर

सैयद मुश्ताक़ अली

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ बदकिस्मती के चलते पिछले कई महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर थे. पहले वेस्टइंडीज दौरे से पहले उनकी इंजरी के चलते फिर उसके बाद सैयद मुश्ताक अली हुए डोपिंग टेस्ट में फेल होने के चलते उन्हें 8 महीने के लिए क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा. हालांकि इन सबके बावजूद शॉ ने धमाकेदार वापसी की है और सैयद अली मुश्ताक में 4 पारियों में 187 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

भारत के लिए खेल चुके 2 टेस्ट मैच

पृथ्वी शॉ की वापसी पर सामने आया एमएसके प्रसाद का बयान, बताया कब बना सकते है टीम इंडिया में जगह 2

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अभी सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन दो मैचों की तीन पारियों ने 118.50 की औसत से 237 रन बनाये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उस सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया था.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह मिली. अभ्यास मैच में अर्धशतक बनाने के बाद फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया और टीम से बाहर हो गए. वेस्टइंडीज दौरे से पहले डोपिंग का दोषी पाए जाने की वजह से बैन कर दिया गया था. हालांकि अब शॉ वापस फॉर्म में लौट चुके हैं.