पृथ्वी शॉ ने ड्रेसिंग रूम को लेकर किया खुलासा, बताया इंग्लैंड में टीम से जुड़ने पर सीनीयर खिलाड़ियों ने किया था कुछ ऐसा 1

भारत के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. घरेलू क्रिकेट और ए सीरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. शॉ की तुलना महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर से की जाती है. ऐसे में हाल में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया. जिसमे उन्होंने अपने करियर और टीम इंडिया का हिस्सा बनाने को लेकर बात की.

टीम इंडिया का हिस्सा बनाना मेरे लिए सब कुछ है 

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ ने ड्रेसिंग रूम को लेकर किया खुलासा, बताया इंग्लैंड में टीम से जुड़ने पर सीनीयर खिलाड़ियों ने किया था कुछ ऐसा 2

टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर बात करते हुए शॉ ने कहा कि

“मै टेस्ट टीम में चुने जाने को लेकर सोच नही रहा था. ये सच है कि मेरा सपना भी देश के लिए खेलना है. यहाँ पर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो पिछले दस पांच साल से टीम माँ हिस्सा बने हुए है. मैं जब टीम से जुड़ने के लिए गया था, तब मैं इंग्लैंड में शाम को पहुंचा था. मैं अगले दिन ब्रेकफ़ास्ट पर सबसे मिला. ये ऐसा समय था जो मुझे कुछ समझ नही आ रहा था, मैं नर्वस था और मुझे नही पता था कि क्या कहना है. मैं पूरा दिन सिर्फ शांत था.लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद सकारात्मक था. ड्रेसिंग रूम में सब बहुत ज्यादा सहज थे और वो मुझे उस माहौल में ढालने की कोशिश कर रहे थे.”

मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है 

prithvi shaw

Advertisment
Advertisment

सीनियर्स खिलाड़ी से सीखने को लेकर बात करते हुए शॉ ने कहा कि

“उन्हें इंग्लैंड में आखिरी के दो मैच देख कर भी काफी कुछ सीखने को मिला. ये सच है कि मैं टीम में नही था लेकिन मैं उस टीम का हिस्सा था. जिस तरह से रवि शास्त्री सर ने फ़ील्ड की सेटिंग को लेकर बात की, तब पता चला कि क्यों टेस्ट क्रिकेट को सबसे बेहतर फोर्मेट कहते है. मैं सभी अनुभवी खिलाड़ियों का जूनून देखा चाहें तो इंडिया में हो या इंग्लैंड में. मुझे ये देख कर काफी अच्छा लगा.”