Prithvi Shaw

भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA) के बीच कल तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. जहां भारत की ओर से पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना टी20 डेब्यू किया. वहीं इस दौरान शॉ ने अपने पहले ही मैच में कीर्तिमान भी रच दिया. जिसमें शॉ ने भारतीय टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ी एमएस धोनी और केएल राहुल के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की हैं. गौरतलब है कि, भारत का कोई भी युवा बल्लेबाज इन दोनों खिलाड़ियों के इस रिकॉर्ड को अपने करियर के पहले मुकाबले में शामिल नहीं करना चाहेगा. तो चलिए इसी सिलसिले में इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते हुए जानते हैं आखिर शॉ (Prithvi Shaw) का नाम किस रिकॉर्ड में शामिल हुआ है.

Prithvi Shaw ने की एमएस धोनी की बराबरी

Prithvi Shaw profile and biography, stats, records, averages, photos and videos

Advertisment
Advertisment

दरअसल, रविवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने टी20 डेब्‍यू में शून्‍य के स्कोर पर आउट हो कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है. इसी के साथ वो अब कुछ महान खिलाड़ियों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि, इससे पहले वनडे क्रिकेट में शून्‍य पर आउट होने वाले कई खिलाड़ी हैं. इसमें भारत के भी बल्‍लेबाज शामिल हैं, लेकिन टी20 के डेब्‍यू में शून्य पर आउट होने का कारनामा अब तक भारत की ओर से केवल केएल राहुल और एमएस धोनी ने ही किया था.

केएल राहुल और धोनी के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड

15 Years of MS Dhoni: WT20, World Cup, and a lasting legacy | Cricket News – India TV

भारतीय क्रिकेट टीम को तीनों फॉर्मेंट्स की आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी ने वैसे तो अपने करियर में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है मगर उनके करियर के साथ आज भी उनका यह अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है जो उन्होनें साल 2006 में अपने टी20 डेब्यू मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. वहीं केएल राहुल भी इस कड़ी में शामिल है.

बता दें कि, राहुल भारतीय टीम के सबसे पहले बल्लेबाज हैं जो अपने टी20 डेब्यू में पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. ये बात 2016 में टीम इंडिया के जिम्बावबे दौरे की है जहां राहुल अपने डेब्यू में गोल्डन डक हुए थे.

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज में 1-0 से आगे भारत

Team India

भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA) के बीच कल तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. जहां भारतीय टीम में मेजबान श्रीलंका को 38 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बड़त हासिल कर ली है. वहीं वनडे सीरीज के बाद अब सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी बरकार ही रखते हुए रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ सूर्य अब अपने टी20 करियर में दो अर्धशतक चुके हैं. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 27 जुलाई को खेला जाएगा.