IND vs SL: "मैन ऑफ द मैच" पृथ्वी शॉ ने बताया जल्दी आउट होने का कारण 1

भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भले ही अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन अपनी 43 रनों की पारी से ही इस युवा बल्लेबाज ने मेजबान श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था. यही वजह रही कि टीम इंडिया ने 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें ओवर में ही 50 रन बना लिए थे और महज़ 36 ओवरों में ही मैच समाप्त कर दिया. जिसके बाद शॉ को इसी तुफानी पारी के चलते “मैन ऑफ द मैच” भी दिया गया है.

बॉल सिर पर लगने से खो बेठा था होश- Prithvi Shaw

भारत की इस जीत में अहम रोल निभाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम को कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ एक तुफानी शुरूआत दिलाई थी. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है. लंबे अर्से बाद भारत के लिए इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले शॉ ने जानिए क्या कहा..

Advertisment
Advertisment

“मैदान पर आते समय राहुल द्रविड़ सर ने मुझे कुछ भी नहीं कहा, मैं बस जब बल्लेबाजी करने गया तो मैनें बस खराब गेंदो का इंतजार किया, क्योंकि मैं चाहता था कि भारत का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ता  रहे, बाकि पिच काफी अच्छी थी. इस पर पहली पारी भी काफी अच्छी रही लेकिन मुझे लगता है कि दूसरी पारी में यह पिच और भी ज्यादा बेहतर हो गई थी. जिससे हमनें गेंदबाजी को आराम से खेला, मगर हो सकता है कि जब गेंद मेरे सिर पर आकर लगी थी उस दौरान मैं शायद अपना फोकस खो बेठा था”

शॉ की तूफानी पारी

India vs Sri lanka ODI Series: पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद पर खेली करियर की बेस्ट पारी, कोलंबो में किया धमाका/IND vs SL Prithvi Shaw Played fast innings of 43 runs in

इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत को एक तेज शुरुआत दी. शॉ ने सिर्फ 24 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए. अपनी इस पारी में शॉ ने 9 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 180 का रहा. लंबे समय के बाद फिर से टीम में जगह पाने वाले शॉ ने तूफान मचा दिया. हालांकि वो एक अच्छी शुरुआत के बाद भी एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.