IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं पृथ्वी शॉ!
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं पृथ्वी शॉ!

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के विष्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इस समय बीमार होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं और कुछ खबरों की मानें, तो वो अगले दो लीग मैचों में भी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. इसी बीच दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन ने टीम के स्टार ओपनर की स्तिथि को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

अंतिम दो मुकाबलों में फिट नहीं होंगे शॉ

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

हाल ही में ‘ग्रेड क्रिकेटर’ से की गई एक बातचीत के दौरान पूर्व ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“मुझे नहीं पता कि जांच में क्या पता चला है. लेकिन उसे पिछले दो हफ्तों से बुखार था इसलिए इसके कारण का पता करना था कि उन्हें क्या हुआ है. उनका नहीं खेलना हमारा नुकसान होगा. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जायें लेकिन दुर्भाग्य से वह हमारे अंतिम दो मैचों तक फिट नहीं हो सकेंगे.”

दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल

Delhi Capitals
Delhi Capitals

अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली को अपने स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ की कमी काफी खली है. ऐसे में अगर शॉ टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. इस समय दिल्ली के टीम पॉइंट्स टेबल में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है. ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे. दिल्ली के अगला मुकाबला 16 मई को पंजाब किंग्स के साथ, जबकि आखिरी मुकबला 21 मई को मुंबई के खिलाफ खेला जाएगा.