डेब्यू टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ ने विराट पर व्यक्त की अपनी राय, कहा मैदान पर हैं जितने कठोर बाहर से उतने ही सॉफ्ट 1

भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए घरेलू मैचों मेंलगातार रन बना रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

हालाँकि, टीम के पास केएल राहुल के रूप एक एक सलामी बल्लेबाज है और इसी वजह से पहले मैच में सिर्फ पृथ्वी शॉ को डेब्यू का मौका मिल पायेगा।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी ने पहले दिन प्रैक्टिस के बाद अपनी राय रखी

डेब्यू टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ ने विराट पर व्यक्त की अपनी राय, कहा मैदान पर हैं जितने कठोर बाहर से उतने ही सॉफ्ट 2
फोटो: बीसीसीआई

भारतीय टीम को अंडर-19 विश्वकप जीतने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल रहा है। पृथ्वी ने राजकोट में पहले दिन के प्रैक्टिस के बाद अपने और टीम के बारे में बीसीसीआई टीवी पर बात की। उन्होंने कहा

“मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में आने के बाद सब सही हो गया क्योंकि यहाँ कोई सीनियर या जूनियर वाली बात नहीं है। सभी मुझे ड्रेसिंग रूम में देखकर खुश थे। मेरे पास मैच को लेकर कोई ज्यादा प्लान नहीं है। बस नेट पर आउट होने नहीं चाहता जिससे मैच में कॉन्फिडेंस रहता है।”

विराट कोहली के बारे में बोले

डेब्यू टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ ने विराट पर व्यक्त की अपनी राय, कहा मैदान पर हैं जितने कठोर बाहर से उतने ही सॉफ्ट 3
फोटो: बीसीसीआई

पृथ्वी ने इसके बाद कप्तान विराट कोहली के बारे में भी बात की। उन्होंने विराट को काफी फनी बताया। उन्होंने कहा

“वह ग्राउंड पर काफी टफ दिखते हैं, लेकिन मैदान के बाहर काफी फनी हैं। उन्होंने मुझसे मराठी में भी बात करने की कोशिश की। जिससे मैं सहज महसूस करूं। इंडियन क्रिकेट की यही टीम बॉन्डिंग है।”

सीरीज जीतने पर रहेगा ध्यान

पृथ्वी ने टीम के कोच रवि शास्त्री की तारीफ की। उन्होंने बताया कि रवि शास्त्री ने उन्हें कहा है कि जैसा रणजी ट्रॉफी में खेलते हो वैसा ही सोचकर खेलो। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी है और पृथ्वी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी।

इसके साथ ही पृथ्वी टेस्ट डेब्यू को लेकर काफी उत्सुक हैं क्योंकि उनके अनुसार टेस्ट कैप लेने एक प्राउड मोमेंट होता है। उनका ध्यान टेस्ट मैच और सीरीज जीतने पर भी है।

Advertisment
Advertisment