AUSvsIND: एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई उनके विकल्प के तौर पर इन तीन सलामी बल्लेबाजो कर सकती हैं टीम में शामिल 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच में एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है.  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच  के तीसरे दिन युवा पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए. और उन्हें स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. बाउंड्री पर एक कैच पकड़ने के प्रयास में पृथ्वी शॉ का टखना चोटिल हो गया. पृथ्वी की इस चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है. वो पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया पहले से ही एक छोर पर सलामी बल्लेबाज की समस्या से जूझ रही है. और जब हाल ही में पृथ्वी शॉ ने एक छोर पर टीम को बेहतर करने का भरोसा दिया, तो दुर्भाग्य रूपी चोट की मार शॉ पर पड़ गई. बहरहाल, यह खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है.

मयंक अग्रवाल

भारतीय टीम में आने के लिए सबसे प्रबल दावेदार इस खिलाड़ी ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. मयंक को इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समय टीम में भी लिया गया था. लेकिन उनको मौका नहीं मिला. उसके बाद इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया. अभी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी भारत ए के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अगर पृथ्वी शॉ टीम से बाहर होते हैं तो ये खिलाड़ी टीम में आ सकता है.

AUSvsIND: एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई उनके विकल्प के तौर पर इन तीन सलामी बल्लेबाजो कर सकती हैं टीम में शामिल 2

शिखर धवन 

भारतीय टीम का ये सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. लेकिन लाल गेंद से नहीं सफ़ेद गेंद से. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे शिखर का प्रदर्शन काफी खराब रहा. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शिखर ने एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया है. एशिया कप में शिखर मैन ऑफ़ द सीरीज भी थे. इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देख कर पृथ्वी शॉ की जगह इस खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

AUSvsIND: एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई उनके विकल्प के तौर पर इन तीन सलामी बल्लेबाजो कर सकती हैं टीम में शामिल 3

दिनेश कार्तिक 

भारतीय टीम का ये बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी बल्लेबाजी करी है. वसीम जाफर के साथ दिनेश कार्तिक ने 2007 में सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी करी थी. इसी सलामी जोड़ी के साथ भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था. इस खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक भी जड़ा है. जिस तरह का यह खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इस खिलाड़ी को भी पृथ्वी शॉ के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है.

AUSvsIND: एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई उनके विकल्प के तौर पर इन तीन सलामी बल्लेबाजो कर सकती हैं टीम में शामिल 4

गेंद को मैदान के अंदर फेंक रहे थे, तो इसी दौरान वह फिसल गए

बता दें, पृथ्वी शॉ डिप-मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे. शॉ ने सीमारेखा के भीतर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैक्स ब्रायंट का कैच लपका. जब शॉ गेंद को मैदान के अंदर फेंक रहे थे, तो इसी दौरान वह फिसल गए और इससे उनका टखना चोटिल हो गया. शॉ को दर्द से कराहते हुए देखा गया. इसके बाद टीम इंडिया का मेडिकल स्टॉफ तुरंत ही बाउंड्री पर दौड़ा हुआ पहुंचा. लेकिन जब प्राथमिक उपचार के बाद भी शॉ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।