suresh raina

आईपीएल में अभी तक 2 बार ऐसा हो चुका है कि पहले से खेल रही 8 टीमों के अलावा दो नई टीमों को भी आईपीएल में  खेलने का मौका मिला है. पहली बार का वाक़या 2011 और 2012 के चौथे और पांचवें आईपीएल में दो नई टीमों को भी शामिल किया गया. वो दो टीम थी पुणे और कोच्चि की जिन्हें पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल का नाम दिया गया.

इसके बाद दूसरा मौका तब आया जब आईपीएल पर फ़िक्सिंग का साया गहराने लगा था. कई खिलाड़ियों पर लगे बैन के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की फ़्रैंचाइज़ी को आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Advertisment
Advertisment

चेन्नई और राजस्थान पर लगे प्रतिबंध के बाद आईपीएल के 2016 और 2017 के दो सीज़न के लिए दो नई टीमों का लाया गया. इस बार दो नई टीमों का नाम था गुजरात लॉयंस और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स. इसके बाद अब फिर से संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आईपीएल 2021 में फिर से शायद दो नई टीम आईपीएल में जुड़े.

तो आज इस लेख में हम बात करेंगे कि कौन हैं वो 5 खिलाड़ी जो अगले साल आईपीएल 2021 में जुड़ने वाली दो नई टीमों की कप्तानी कर सकते हैं.

सुरेश रैना

आईपीएल में सुरेश रैना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना का आईपीएल में प्रदर्शन बाकी खिलाड़ियों के मुक़ाबले बहुत शानदार हैं. वो आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए भी रैना ने अपने बल्ले से काफ़ी बेहतरीन योगदान दिया है और कई अहम मैचों में भारत को जीत भी दिलाई है. रैना ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 टेस्ट और 226 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमशः 768 और 5615 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

2016 में जब चेन्नई और राजस्थान पर बैन लगने के बाद दो नई टीमों को आईपीएल में लाया गया था तब उनमें से एक गुजरात लॉयंस की कप्तानी सुरेश रैना ने ही की थी. बाकी उससे पहले और बाद में भी रैना चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित और अहम खिलाड़ी रहे.

एक बार फिर आईपीएल 2021 में दो नई टीमों के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसके बाद पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनमें से एक टीम की कप्तानी के लिए उत्तर प्रदेश का ये होनहार खिलाड़ी प्रबल दावेदार है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...