IPL 2021, 2nd Phase : यूएई में कुछ ऐसी होगी लीग राउंड के बाद की अंक तालिका, ये टीम बन सकती है चैंपियन 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन भारत में कोरोना काल के कारण पूरा नहीं हो सका. अब इसी बीच इस सीजन के बचे हुए 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात में होना तय हो चुका है। यानी आईपीएल के इस बचे सफर को पूरा यूएई में करवाया जाएगा.

यूएई में लीग राउंड तक ऐसी रह सकती है सभी टीमों की स्थिति

संयुक्त अरब अमीरात में इस सीज़न का दूसरा हाफ़ 17 सितंबर से 10 अक्टूबर तक माना जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर से सभी टीमें यूएई के लिए उड़ान भरेंगी. इस सीजन के भारत में खेले गए पहले हाफ़ में कुछ टीमें काफी शानदार रही तो कुछ टीमें का खेल कुछ खास नहीं रहा.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2021

लगभग सभी टीमों ने अपने 7 मैच तो खेल लिए हैं अब सभी टीमों को अपने बचे आधे सफ़र को यूएई में पूरा करना है. आपको हम इस रिपोर्ट में बताते हैं कि यूएई में लीग राउंड खत्म होने तक कैसी हो सकती है सभी टीमों की अंक तालिका में स्थिति

8.  सनराईजर्स हैदराबाद

आईपीएल का 14वां सीजन सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के लिए पहले हाफ़ में काफी खराब रहा. सनराईजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन के शुरुआती हाफ़ में लगातार असफलता मिली है। पहले हाफ़ की बात करें तो सनराईजर्स हैदराबाद अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है, जिन्होंने अपने 7 मैचों में केवल 1 मैच जीता है, जिसके बाद उनके केवल 2 ही अंक हैं.

IPL 2021, 2nd Phase : यूएई में कुछ ऐसी होगी लीग राउंड के बाद की अंक तालिका, ये टीम बन सकती है चैंपियन 2

Advertisment
Advertisment

अब सनराईजर्स को बचे 7 मैच यूएई में खेलने हैं जिनके लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. केन विलियम्सन और राशिद खान के खेलने की संभावना ना के बराबर है ऐसे में सनराईजर्स 8वें पायदान पर ही रह सकती है.

7.  राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का स्वाद चखने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का 14वें सीजन में काफी खराब प्रदर्शन रहा. राजस्थान रॉयल्स ने अपना कप्तान बदला और संजू सैमसन को कप्तानी तो दी लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा जिन्होंने 7 में से 3 मैच ही जीते हैं.

राहुल तेवतिया

वैसे राजस्थान रॉयल्स के पास यूएई में होने वाले दूसरे हाफ में मौका तो जरूर है, लेकिन टीम में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर पहले से बाहर हैं, तो अब जोस बटलर भी नहीं खेलेंगे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की पोजिशन शायद ही सुधरेगी और 7वें स्थान पर ही रह सकती है.