RANJI TROPHY: हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने रचा इतिहास जन्मदिन के मौके पर ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी 1

देश में इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की धूम मची हुई हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि रणजी ट्रॉफी भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना घरेलू टूर्नामेंट है और इसके 84वें संस्करण के आगाज शुक्रवार, 6 अक्टूबर से हो गया.

इस खिलाड़ी ने जीता सभी का दिल 

Advertisment
Advertisment

RANJI TROPHY: हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने रचा इतिहास जन्मदिन के मौके पर ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी 2

रणजी ट्रॉफी 2017-18 सत्र के पहले ही दिन के खेल में हिमाचल प्रदेश के युवा सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. दरअसल पहले दिन के खेल की समाप्ति तक प्रशांत 271 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद रहे. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि रणजी ट्रॉफी के एक दिन के खेल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्रशांत चोपड़ा देश के दूसरे खिलाड़ी रहे.

सभी की नजरे अब प्रशांत चोपड़ा क्र तीसरे शतक की ओर लगी हुई थी और तमाम खेल प्रेमियों का यह इन्तजार शनिवार (7 अक्टूबर) को खत्म हो गया. प्रशांत चोपड़ा ने पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में ना सिर्फ तिहरा शतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि ओर भी कई ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करा लिए.

जन्मदिन पर तिहरा शतक 

Advertisment
Advertisment

RANJI TROPHY: हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने रचा इतिहास जन्मदिन के मौके पर ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी 3

जी हाँ ! आज प्रशांत चोपड़ा का जन्मदिन है और अपने जन्मदिन के मौके पर तिहरा शतक जमाने वाले प्रशांत दुनिया के मात्र तीसरे बल्लेबाज बने. प्रशांत चोपड़ा जन्मदिन पर तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बने.

प्रशांत चोपड़ा ने अपना पहला तिहरा शतक मात्र 318 गेंदों में पूरा कर लिया. प्रशांत से पहले दो बल्लेबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जन्मदिन के अवसर पर तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

सबसे पहले यह अनोखा कीर्तिमान इंग्लैंड के कोलिन काऊडरे ने अपने 30वें जन्मदिन पर 1962 में 307 रनों की पारी खेलकर बनाया था, जबकि दूसरे स्थान पर रमन लम्बा का नाम आता हैं. रमन लम्बा ने अपने 35वें जन्मदिन पर 320 रनों की पारी खेली थी.

25 के हो गये प्रशांत 

RANJI TROPHY: हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने रचा इतिहास जन्मदिन के मौके पर ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी 4

प्रशांत चोपड़ा का जन्म आज ही के दिन अक्टूबर 7 को 1992 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ था और आज वह 25 साल के हो गये हैं. अपने जन्मदिन के बेहद ही खास मौके पर, उन्होंने अपने आप को एक बहुत ही ख़ास तोहफा दिया.

आप सभी को बताते चले, कि प्रशांत चोपड़ा हिमाचल प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज भी बन गये. इस मामले में उन्होंने राजीव नय्यर (271) को पीछे छोड़ा. राजीव ने सन 1999 में जम्मू & कश्मीर के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

यह समाचार लिखे जाने तक प्रशांत 317 के निजी स्कोर पर नाबाद थे. हम आशा करते हैं, कि वह आज 400 रन बनाकर एक नायब इतिहास अपने नाम पर दर्ज करे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.