शाहीन अफरीदी: दुनियाभर भारत में आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए पाकिस्तान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजत शुरू किया था. इस लीग का कल रात फाइनल मुकाबला भी खेला गया जिसमें लाहौर कलंदर को 1 रन की नजदीकी जीत मिली. इस जीत के हीरो रहे शाहीन अफरीदी. अफरीदी ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद अहम मौके पर विकेट चटका कर टीम को दूसरी बार खिताबी जीत दिलवाई. उनकी इस शानदार पारी के बाद उनकी साली की स्टेडियम में ख़ुशी से उछलते हुए वीडियो काफी वायरल हो रही है.
शाहीन अफरीदी के छक्के पर ख़ुशी की वीडियो वायरल
पीएसएल 2022 की विजेता लाहौर कलंदर की टीम एक बार फिर शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच चुककर जीत से एक कदम दूर थी. ऐसे में कप्तान शाहीन ने अहम मुकाबले में अपनी गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 44 रन ठोक कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया. ऐसे में आखरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम को 200 पर पहुँचाने पर उनकी साली की वीडियो वायरल हो रही है.
दरअसल बात है मैच के आखरी ओवर की. शाहीन अफरीदी की टीम मजबूत नज्जर आ रही थी. ऐसे में शाहीन अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ी से रन बनाये. ऐसे में आखरी गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ शानदार छक्का जमाया. इस गगनचुम्बी छक्के के साथ टीम 200 का आंकड़ा पार गयी. छक्के को देख कर स्टैंड में बैठी शाहीन अफरीदी की साली भी काफी खुश नज़र आई और अपने जीजाजी के शॉट पर जमकर तालियाँ बजने लगी.
वायरल वीडियो
𝐒𝐇𝐀𝐇𝐄𝐍𝐒𝐇𝐀𝐇 SHAHEEN 🔥🔥#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/Dlsueq4wH7
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
शाहीन अफरीदी ने लगातार दूसरी बार जीती ट्रॉफी
पीएसएल के फाइनल मुकाबले की बात करे तो लाहौर कलंदर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. मिर्ज़ा बेग 30 रन और फकर ज़मान 39 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद नंबर तीन पर शफीक ने 40 गेंदों में 65 रन बनकर टीम को मजबूत किया. लेकिन मिडल आर्डर के पूरी तरह बिखरने के बाद निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने सिर्फ 15 गेंदों में 44 रन बनकर टीम का स्कोर 200 पहुँचाया.
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान की शुरुआत भी अच्छी रही. मोहम्मद रिजवान ने 23 गेंदों में 34 रन और राईली रूसो ने 32 गेंदों में 52 रन बनकर टीम को जीत दिलवाने की कोशिश की पर ऐसा नहीं हो सका और अंत में मुल्तान की टीम लक्ष्य से सिर्फ 1 रन पीछे रहते हुए मैच को हार गयी. बता दें शाहीन अफरीदी ने लगातार दूसरी बार ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया है.