कोरोना वायरस के चलते 1 कोच सहित 10 खिलाड़ी ने बीच में ही छोड़ा पाकिस्तान सुपर लीग 1

चीन से फैलते हुए ‘कोरोना वायरस’ ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं. इस संक्रमण से क्रिकेट भी काफी प्रभावित हो रहा है. एक तरफ बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. तो वहीं पाकिस्तान सुपर लीग भी संक्रमण से प्रभावित नजर आ रही है. असल में पहले पीसीबी ने कराची में खेले जाने वाले मैच को खाली स्टेडियम में कराने का ऐलान किया. मगर अब खबर आ रही है कि पीएसएल से 1 कोच व 10 खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट रहे हैं.

खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे कराची वाले मैच

कोरोना वायरस के चलते 1 कोच सहित 10 खिलाड़ी ने बीच में ही छोड़ा पाकिस्तान सुपर लीग 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है. असल में कराची और सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं और गुरुवार (12 मार्च) को इनकी कुल संख्या 24 पहुंच गई. ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग ने घोषणा कर दी है, कि शुक्रवार (13 मार्च) के बाद मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे और खरीदे गए टिकटों की रकम दर्शकों को वापस कर दी जाएगी. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा,

पिछले 24 घंटों के घटनाक्रम को देखते हुए पीसीबी ने आगामी मैचों में शामिल लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की बेहतरी के लिए एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है.नेशनल स्टेडियम में होने वाले सभी मैच खाली स्टेडियम में किए जाएंगे.

10 खिलाड़ी व 1 कोच लौटेंगे स्वदेश

कोरोना वायरस के डर से पेशावर ज़ालमी के कोच जेम्स फोस्टर सहित अन्य 10 विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में आगे नहीं खेलेंगे और उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया है. टूर्नामेंट के सिंध जिले व कराची में खेले जाने के चलते विदेशी खिलाड़ियों व कोच ने ये फैसला लिया है. जहां 3 दिन पहले तक कोरोना से प्रभावित 16 लोगों की पुष्टि हुई है.

यदि खिलाड़ियों की बात करें तो कुल 10 खिलाड़ी स्वदेश लौटने की तैयारी में हैं. इसमें एलेक्स हेल्स (कराची किंग्स), रेले रोसौव और जेम्स विंस (मुल्तान सुल्तास), टॉम बंटन, कार्लोस ब्रैथवेट, लियाम डॉसन, लुईस ग्रेगरी और लियाम लिविंगस्टोन (पेशावर ज़ालमी), जेसन रॉय और टाइमल मिल्स (क्वेटा ग्लैडिएटर्स) शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

टीमें कर सकती है खिलाड़ियों का रिप्लेस

पाकिस्तान सुपर लीग

कोरोना वायरस के चलते कराची में खेले जाने वाले सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा,

सभी खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के समर्थन कर्मियों को एचबीएल पीएसएल 2020 से हटने का विकल्प दिया गया था, यदि वह चाहें तो लीग को छोड़कर स्वदेश लौट सकते हैं.

पीसीबी स्थिति का आकलन और निगरानी जारी रखेगा और टीम के मालिकों के परामर्श से उचित निर्णय लेगा. किसी भी खिलाड़ी को कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण नहीं करना है.

आपको बता दें, बोर्ड ने टीमों को खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की अनुमति दी है. जिसे इवेंट तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित किया जाना होगा.