PSL 2020: बाबर आजम की शानदार पारी के दम पर कराची किंग्स बनी चैंपियन, जाने कैसा रहा फाइनल मैच का हाल 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के संपन्न होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग का भी बचा हुआ सीजन पूरा हुआ जिसका खिताबी मुकाबला मंगलवार को खेला गया। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की।

पीएसएल के इस सीजन का चैंपियन बना लाहौर किंग्स

पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन की शुरुआत वैसे तो इस साल की शुरुआत में हुई थी, लेकिन तब कोरोना काल के कारण प्लेऑफ का दौर रद्द कर देना पड़ा। उसी प्लेऑफ के मैचों को कोरोना काल में आगे बढ़ाया गया।

Advertisment
Advertisment

PSL 2020: बाबर आजम की शानदार पारी के दम पर कराची किंग्स बनी चैंपियन, जाने कैसा रहा फाइनल मैच का हाल 2

प्लेऑफ राउंड के बाद लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स की टीमें खिताबी जंग में पहुंची। इस मैच में ज्यादा रोमांच नहीं देखने को मिला जहां बाबर आजम की शानदार पारी की मदद से कराची किंग्स ने आसानी के साथ जीत अपने नाम कर पहली बार खिताब जीता।

लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए बनाए 134 रन

खिताबी मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के कप्तान सोहैल अख्तर ने टॉस अपने पाले में गिरने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इसके बाद तमीम इकबाल 35 रन बनाकर आउट हुए।

PSL 2020: बाबर आजम की शानदार पारी के दम पर कराची किंग्स बनी चैंपियन, जाने कैसा रहा फाइनल मैच का हाल 3

Advertisment
Advertisment

इसके 1 रन बाद ही फखर जमान भी 27 रन बनाकर चलते बने। लाहौर कलंदर्स की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। लाहौर के 100 रनों के अंदर ही 5 विकेट गिर गए। इसके बाद टीम ने 20 ओवर में बमुश्किल 7 विकेट पर 134 रन बनाए। वकास मकसूद, अरशद इकबाल और उमेद सैफ ने 2-2 विकेट झटके।

बाबर आजम की पारी के दम पर कराची किंग्स की शानदार जीत

लाहौल कलंदर्स के 134 रनों के जवाब में कराची किंग्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। बाबर आजम और शरजील खान ने पारी की शुरुआत की। शरजील खान टीम के 23 रन के स्कोर पर ही चलते बने, लेकिन दूसरे छोर से बाबर आजम बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम ने 49 के स्कोर पर दूसरा विकेट खो दिया।

PSL 2020: बाबर आजम की शानदार पारी के दम पर कराची किंग्स बनी चैंपियन, जाने कैसा रहा फाइनल मैच का हाल 4

जिसके बाद बाबर आजम को चाडविक वॉल्टन के रूप में बढ़िया साझेदार मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। 110 रन के स्कोर पर वॉल्टन 22 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन तब तक कराची किंग्स जीत के करीब जा पहुंची थी। इसके बाद कुछ अंतराल में 2 विकेट जरूर गिरे, लेकिन कराची किंग्स ने 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बाबर ने 49 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली।