PSL

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्से लेने के लिए यूएई जा रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed)  समेत 11 मेंबर को व्यावसायिक फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं मिली और उनको होटल वापस लौटना पड़ा. सरफराज अहमद और अन्य 11 मेंबर को लाहौर और कराची से दोहा होते हुए अबु धाबी जाना था. कोरोना वायरल के चलते मार्च में PSL को स्थगित कर दिया था और हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को यूएई सरकार से PSL को आबु धाबी में करवाने की इजाजत मिली थी.

सरफराज अहमद समेत 11 खिलाड़ियों को प्लाइट में चढ़ने की नहीं मिली इजाजत

PSL

Advertisment
Advertisment

रविवार को तड़के PSL के लिए जा रहे 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों को लाहौर और कराची से दोहा से होते हुए अबुधाबी जा रही व्यवसायिक फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed)  भी शामिल हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट में चढ़ने से रोके जाने के बाद सरफराज अहमद अपने साथी खिलाड़ियों के साथ होटल लौट गए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अबु धाबी में बहाल होने वाले PSL से पहले ‘लॉजिस्टिकल संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वीजा हासिल करना भी शामिल है. PSL को मार्च के शुरू में खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था और तब केवल 14 मैच ही खेले गए थे.

सिर्फ पांच लोगों को जाने की मिली इजाजत

PSL

PSL के इस दल से पांच व्यक्तियों को जाने की अनुमति दे दी गई जबकि अन्य को अपने होटल में लौटना पड़ा जहां वे 24 मई से क्वारंटाइन में हैं. दोनों शहरों से 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करनी थी. लेकिन PCB ने उन्हें व्यावसायिक विमान के जरिए भेजने का विकल्प चुना जिसने पहले के क्वारंटाइ प्रोटोकॉल नियमों को रद्द कर दिया.

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई (BCCI)  की तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को PSL को लेकर काफी किरकिरी हुई थी. कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद PSL को बीच में ही रोक देना पड़ा था. हालांकि अब बाकी मैचों का आयोजन यूएई में होने जा रहा है.

पहले पाकिस्तान में ही होने थे PSL के बचे मैच

PSL

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले जून के महीने में पाकिस्तान में भी PSL के बचे हुए मैचों को आयोजित कराने का निर्णय लिया था, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और के चलते टीम मालिका नें बचे मैच यूएई में कराने के लिए पीसीबी से गुजारिश की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई है. मगर कोरोना के चलते दो बार से PSL का पाकिस्तान में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के मामले में पीसीबी को निराशा हांथ लग रही है.