विश्व कप

चीन से शुरु हुए ‘कोरोना वायरस’ ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है. बढ़ते हुए संक्रमण के चलते तमाम अंतरराष्ट्रीय मैचों को रद्द कर दिया गया. इसके अलावा पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जा रहा पाकिस्तान सुपर लीग सीजन का पांचवा सीजन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया और सीरीज को स्थगित कर दिया गया. हालांकि अब खबर आ रही है कि पीएसएल के बचे हुए मैचों का आयोजन आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद किया जा सकता है.

टी20 विश्व कप के बाद हो सकता है पीएसएल

पीएसएल

Advertisment
Advertisment

योजन पाकिस्तान की सरजमीं पर हुआ. मगर कोरोना वायरस के चलते के सेमीफाइनल मुकाबलों से पीएसएल को रद्द कर दिया गया. मगर अब खबरों की मानें तो फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने पीएसएल के बचे हुए मैचों को आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद कराने की बात कही है. असल में इस बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा,

हम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए सात दिन के इवेंट को आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं. चारों टीमें पीएसएल और पीसीबी से बातचीत कर रही हैं और हमें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद हमें समय मिल सकता है.

पीसीबी को होगा बड़ा नुकसान

पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 5 का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान की सरजमीं पर हो रहा था. रोमांचक लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले लीग कोरोना वायरस की चपेट में आ गई. फिलहाल तो पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. लेकिन पीएसएल के स्थगित होने के कारण पीसीबी को काफी नुकसान हुआ है.

स्थगित होने के कारण पीसीबी को किसी तरह के बीमे के फायदे भी नहीं मिलेंगे. वहीं ब्रॉडकास्टर को भी इससे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. पीसीबी ने प्लेऑफ मुकाबलों को सेमीफाइनल-फाइनल में बदलकर नुकसान को कम करने की कोशिश की लेकिन एलेक्स हेल्स पर कोरोना वायरस के शक की वजह से यह भी नहीं हो सका और लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया.

आईपीएल पर भी मंडरा रहा कोरोना का खतरा

पीएसएल

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित हो चुकी है, तो वहीं आईपीएल 2020 पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल को बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. लेकिन यदि हालात में सुधार नहीं होता है तो आईपीएल का होना नामुमकिन है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं होता है तो आईपीएल को कैंसिल कर दिया जाएगा.