PSL

पाकिस्तान की टी20 लीग यानी PSL का छठां सीजन कोरोना वायरस ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होगा. PSL में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. PCB ने गुरुवार 11 मार्च को लीग की सभी 6 फ्रेंचाइजी के साथ बैठक कर जून के महीने PSL के बचे हुए मैच कराची में ही बायो-बबल में खेले जाएंगे.

कराची में खेले जाएंगे PSL के बचे हुए 20 मैच

PSL

Advertisment
Advertisment

गुरुवार को PSL की सभी 6 फ्रेंचाइजियों और PCB के बीच वर्चुअल बैठक हुई. ईएसपीएन-क्रिकइंफो के मुताबिक, ये बैठक करीब एक घंटे तक चली और सभी ने मिलकर जून में टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर सहमति बनाई.

लीग के मैच कराची और लाहौर में खेले जाने थे. स्थगित होने से पहले कराची में मैच खेले जा रहे थे. अब नए फैसले के तहत, बचे हुए 20 मैच भी कराची में ही खेले जाएंगे.

PSL के छठें सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा था

 PSL

PSL के छठें सीजन की शुरुआत 20 फरवरी 2021 से हुई थी. 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाने हैं. टूर्नामेंट में बुधवार 3 मार्च तक सिर्फ 14 मैच ही खेले गए थे. इस बीच बायो-सिक्योर बबल के बावजूद खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के मामले आने लगे.

Advertisment
Advertisment

1 मार्च को पहला मामला आया था, जो 4 मार्च तक बढ़कर 7 तक पहुंच गया, जिनमें 6 खिलाड़ी थे. टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद PCB के अध्यक्ष एहसान मनि ने एक स्वंतत्र जांच पैनल का गठन किया था, जबकि PCB के मेडिकल और स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट के प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया था.

पीसीबी को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा क्योंकि कुछ विदेशी खिलाड़ियों और स्थानीय टीम अधिकारियों ने मौजूदा हालात पर चिंता जताई थी। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला डैन क्रिस्टियन ने तुरंत स्वदेश लौटने का फैसला किया।