अजिंक्य रहाणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा 14 रन पर ही पवेलियन लौट गए. असल में किवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ‘बनाना इनस्विंगर’ गेंद फेंकी, जिसे पुजारा पढ़ नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे. इस विकेट ने भारतीय खेमे को सन्नाटे में पहुंचा दिया.

बोल्ट ने पुजारा को बनाया ‘बनाना इनस्विंगर’ का शिकार

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच की पहली पारी में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय खेमे को पुजारा के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार था.

Advertisment
Advertisment

मगर पुजारा 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे कि तभी मेजबान टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ‘बनाना इनस्विंगर’ गेंद फेंकी. जिसे पुजारा पढ़ नहीं सके और उनके चारों खाने चित्त हो गए. पुजारा के विकेट की दोनों गिल्लियां हवा में उड़ गईं और वह 30 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में कर रहे हैं संघर्ष

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के नंबर-3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे हैं. पहले मैच की दोनों पारियों में पुजारा 11-11 रन बना सके. हालांकि क्राइस्टचर्च टेस्ट में पुजारा ने दूसरे मैच की पहली पारी में 140 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. मगर दूसरी पारी में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 30 गेंदों पर 14 रन ही बना सके.

दूसरे दिन के अंत में टीम इंडिया 6/90

चेतेश्वर पुजारा

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेलिंगटन टेस्ट मैच को 10 विकेट से गंवा दिया था. मगर क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट मैच में भारत के पास वापसी का मौका है. मगर बल्लेबाजों के लगातार जल्दी आउट होने से इस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

असल में पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 242 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम के सामने टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और 235 के स्कोर पर ही समेट दिया. मगर इसके बाद फिर बल्लेबाज अपनी गलती दोहराते नजर आए.

दूसरी पारी की शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट गंवाने शुरु कर दिए. मयंक अग्रवाल 3, पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकामियाब रहे और 14 रन पर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे, 9 पुजारा 14, उमेश यादव 1 रन पर आउट हो गए. परिणामस्वरूप टीम इंडिया ने 89 रनों की बढ़त के साथ दूसरे दिन का अंत किया.