पुजारा और विजय की जोड़ी ने तोड़ा सचिन और द्रविड़ की जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली इनिंग का स्कोर 451 रखा, जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ और ऑल राउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी शामिल है.  रांची में अभ्यास के दौरान आपस में उलझ पड़े इशांत शर्मा, के.एल राहुल और जयंत यादव, बिचबचाव में उतरे मुरली-पुजारा

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने भी बल्लेबाज़ी की अच्छी शुरुआत की और सलामी जोड़ी ने मिलकर 91 रन बनाये, जिसमें लोकेश राहुल की अर्धशतकीय पारी थी. उसके बाद राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये चेतेश्वर पुजारा ने सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी निभाई.

Advertisment
Advertisment

इस शतकीय साझेदारी के बाद मुरली विजय और पुजारा की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और द्रविड़ की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुरली विजय और पुजारा की जोड़ी ने इस शतकीय पारी के साथ 2500 रन पूरे किये. मुरली विजय और पुजारा की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को 37 टेस्ट मैचों में पूरा किया. मुरली विजय के चोटिल और अभिनव मुकुंद के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर गौतम गंभीर पर होंगी चयनकर्ताओ की निगाहें

इनसे पहले भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने मिलकर 42 टेस्ट मैचों में 2500 रन पूरे किये थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी है, उन्होंने भी इस 2500 रन के आँकड़े को 42 टेस्ट मैचों में पूरा किया था.