वीडियो : दूसरी पारी में भी हुई भारत के साथ बेईमानी, नॉट आउट पुजारा को अम्पायर की गलती की वजह से लौटना पड़ा पवेलियन 1

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक हो चुका है.

बता दें, कि इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के इस मैच को जीतने की उम्मीदों को तब एक करारा झटका लगा. जब भारतीय टीम के स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आउट हो गये है.

Advertisment
Advertisment

पुजारा अंपायर कॉल का हुए शिकार 

There was pressure but helped by playing county: Pujara

जब भारतीय टीम की दूसरी पारी का 7वां ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लेकर आ रहे थे, तो उनकी इस गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ एलपीडब्लू की एक तेज अपील हुई. इस गेंद की हाईट ज्यादा लग रही थी, लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने बिना समय गंवाए पुजारा को आउट दे दिया.

इसके बाद पुजारा ने डीआरएस लिया और डीआरएस में देखा गया, तो यह अंपायर कॉल थी, जिसका मतलब यह था, कि अगर अंपायर पुजारा को आउट नहीं देते, तो वह आउट नहीं माने जाते, लेकिन अंपायर ने आउट दिया था, इसलिए उन्हें डीआरएस में भी आउट दिया गया.

Advertisment
Advertisment

देखने में ऐसा लग रहा था, कि बॉल विकेट के काफी ऊपर से गई है और इस निर्णय को कुमार धर्मसेना नॉट आउट भी आसामी से दे सकते थे, लेकिन उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अपील के बाद भी आउट दे दिया था.

यहाँ क्लीक कर देखे वीडियो 

 

रहाणे को पहली पारी में नो बॉल दिख रही गेंद पर दिया था आउट 

वीडियो : दूसरी पारी में भी हुई भारत के साथ बेईमानी, नॉट आउट पुजारा को अम्पायर की गलती की वजह से लौटना पड़ा पवेलियन 2

बता दें, कि अंपायर ने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे को भी नो बॉल जैसी गेंद दिख रही में आउट दे दिया था. दरअसल, बेन स्टोक्स की एक गेंद पर अजिंक्य रहाणे के खिलाफ एलपीडब्लू की अपील हुई थी और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया था.

रहाणे ने डीआरएस लिया और डीआरएस में जब अंपायर ने गेंद कराते वक्त बेन स्टोक्स का पाव देखा, तो साफ़ पता चल रहा था, कि यह गेंद नो बॉल है, लेकिन तीसरे अंपायर जोएल विल्सन को लगा की यह नो बॉल नहीं है और अंत में तीसरे अंपायर जोएल विल्सन ने अजिंक्य रहाणे को आउट दे दिया था.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul