इस बड़े मुकाबले के लिए चेतेश्वर पुजारा को मिली टीम की कप्तानी 1

गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पांचवें एवं अंतिम दिन शनिवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से मात देते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले गुजरात रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 1950-51 में पहुंचा था, जिसमे उन्हें होल्कर क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2016-17 में गुजरात ने मुंबई को फाइनल में मात दी और उन्होंने यह जीत होल्कर स्टेडियम में ही हासिल की है. एमएस धोनी ने बांधे विराट कोहली के तारीफों के पूल

मुंबई की टीम ने गुजरात की टीम के लिए आखिरी दिन में 312 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे छू पाना किसी भी टीम के लिए उतना आसान नहीं होता, लेकिन पार्थिव पटेल की बेहतरीन पारी ने इस लक्ष्य को मात्र 89.5 ओवर्स में छू लिया.

Advertisment
Advertisment

पार्थिव पटेल ने 312 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए 72 के स्ट्राइक रेट से 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनका साथ देते हुए मनप्रीत जुनेजा ने भी बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर टीम को संभाला और जीत के करीब पहुँचाया. मनप्रीत जुनेजा ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर 54 रनों की जुझारू पारी खेली.

अब जब रणजी ट्रॉफी की जीत गुजरात के हाथो में जा चुकी है, तो हर बार की तरह ईरानी कप का होना भी जरुरी था. जिसके लिए बीसीसीआई ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया है और यह भी बता दिया है, कि गुजरात की टीम के साथ यह मैच 20 जनवरी से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी हुई लांच

बीसीसीआई ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा के हाथों में दी है, जिनके साथ विकेटकीपर रिद्धिमान सहा भी रेस्ट ऑफ इंडिया में शामिल है. अभी फ़िलहाल में सहवाग की बराबरी करके तिहरा शतक लगाने वाले करून नायर भी इस टीम में शामिल है.

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम :-

Advertisment
Advertisment

अभिनव मुकुंद, अखिल हेरवाडकर, चेतेश्वर पुजारा(कप्तान), करून नायर, मनोज तिवारी, रिद्धिमान सहा       (कीपर), कुलदीप यादव, शाबाज़ नदीम, पंकज सिंह, के विग्नेश, सिद्धार्थ कॉल, शार्दुल ठाकुर, अक्षय वाखरे, इशान किशन, प्रशांत चोपड़ा.