आईपीएल में फिर छाया एक बार फिर छाया सट्टेबाजी का काला साया 1

आईपीएल का ये अब दसवां संस्करण शुरू हो चुका है, लेकिन इस खेल के साथ आज तक यदि कोई काला दाग लगा है तो वह है, सट्टेबाजी और जब आईपीएल का सीजन शुरू हुआ है तो पूरे देश में इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोग अपने काम में लग जाते है.

इसी तरह की गतिविधी में शामिल एक सट्टेबाजी रैकेट कों पुणे से रविवार को रंगे हाथ पकड़ा है, ये लोग पुणे-बेंगलूर राजमार्ग के पास एक फार्महाउस में पैसे की गिनती करने में व्यस्त थे जब पुलिस ने इन्हें पकड लिया.केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा सूर्यकुमार मुझे डांस और मैं उनके बल्लेबाज़ी के टिप्स से रहा हूँ

Advertisment
Advertisment

ये लोग मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुये रोमांचक मैच में सट्टेबाज़ी कर रहे थे इन लोगों में कांतिभाई कक्कड़, विजय तावरे, संजय शाह और दत्तात्रैया जगताप इन चार लोगों कों एक फार्महाउस से पुलिस ने सभी सामान सहित पकड लिया और सामान कों जब्त कर लिया.

वहीँ कांतिभाई कक्कड़ गुजरात के रहने वाले है और धनौवाड़ी नामक एक इलाके में फार्म हाउस के पास रह रहे थे इस फार्महाउस का स्वामित्व विजय तावरे के पास है, जो पुणे के स्वयं दत्तात्रेय जगताप के साथ रहते हैं संजय शाह गुजरात से हैं लेकिन पुणे के निवासी हैं पुलिस को इनके बारे में जानकारी एक टिप ऑफ द्वारा मिली थी.केकेआर के मालिक शाहरूख खान पहली बार अपने इस शहजादे के साथ पहुंचे मैच देखने

पुलिस उपनिरीक्षक उत्तम बुदगुड़े ने कहा कि “ये लोग यह पैसा विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरित कर रहे थे और इन लोगों कों जमा राशि का 20 प्रतिशत मिलना था सट्टेबाजी के बाद वे एक अज्ञात जगह पर अन्य लोगों से मिलने की योजना बना रहे थे जहां वे उन लोगों से पैसा ले सके”

इसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक ने कहा कि “हमें एक टिप-ऑफ मिला है कि एक सट्टेबाजों का गिरोह जम्भूलवाड़ी के निकट आईपीएल मैच में सट्टेबाजी कर रहा है इस जानकारी के मिलने के बाद हमने फार्महाउस पर छापा मारा और इन चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया जब ये लोग इस मैच में सट्टेबाजी कर रहे थे”बुरी खबर: मुंबई और केकेआर के बीच खेले जा रहे मैच के बीच इनफॉर्म बल्लेबाज़ के साथ हुआ दर्दनाक हादसा हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

Advertisment
Advertisment