भारतीय टीम को मिला युवराज सिंह का विकल्प, जल्द मिल सकती है भारतीय टीम में जगह 1

इस वर्ष के शुरुआत में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली तीन इंडिया के कई खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है. इनमे से कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी अपनी शानदार शुरुआत की. जिसमे एक नाम अभिषेक शर्मा का भी है.

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी को देख कर हर कोई अचंभित रह गया था. पंजाब के इस शानदार ऑल राउंडर खिलाड़ी ने युवराज सिंह की याद दिलाई है. मगर पंजाब का यह जबरदस्त खिलाड़ी युवराज सिंह से भी आगे निकल सकता है.

Advertisment
Advertisment

अपने छोटे से करियर में अभिषेक ने किया प्रभावित 

भारतीय टीम को मिला युवराज सिंह का विकल्प, जल्द मिल सकती है भारतीय टीम में जगह 2

17 वर्षीय अभिषेक शर्मा का क्रिकेट करियर अभी शुरु ही हुआ है. अभिषेक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक चार मैच खेले हैं. जिसमें 33.66 की औसत से 202 रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान 94 रन उनका उच्च स्कोर रहा है. वहीं गेंदबाजी में अभिषेक ने 6 विकेट भी लिए हैं.

युवराज सिंह 

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के करियर को देखें तो उन्होंने 134 मैच खेले हैं. जिसमें 8866 रन बनाए हैं. इस दौरान युवराज की औसत 45.23 रही है. जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 260 रन है. गेंदबाजी में युवी ने 39 विकेट लिए हैं.

युवराज का करियर ख़त्म होने की ओर 

कभी भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह अब अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं. युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए अंतिम मैच 30 जून 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इसके बाद से वह टीम में वापसी नही कर पाए.

भारतीय टीम को मिला युवराज सिंह का विकल्प, जल्द मिल सकती है भारतीय टीम में जगह 3

वहीं अगर आईपीएल 11वें सीजन के दौरान उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने निराश किया है. आईपीएल के किसी भी मैच में युवराज स्कोर नही कर सके. वह इस आईपीएल सीजन के सबसे बड़े फ्लॉप खिलाड़ी साबित हुए हैं.

इसलिए युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी अब लगभग नामुमकिन सी नज़र आ रही है. वहीं दूसरी ओर अभिषेक शर्मा एक नई प्रतिभा के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं.