पंजाब की कैबिनेट में मिली हरमनप्रीत कौर को डीएसपी पद की नियुक्ति की मंजूरी मगर साथ में पंजाब सरकार ने कर डाली एक और बड़ी घोषणा 1

आईसीसी महिला विश्वकप में भारतीय महिलाओं के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हुई पहले बीसीसीआई ने प्रत्येक भारतीय महिला खिलाड़ी को 50 लाख रूपये दिए.

उसके बाद बहुत सी राज्य सरकारो और सेलिब्रिटीज ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को इनाम दिए थे और इन्ही इनामों के बीच आईसीसी महिला विश्वकप 2017 में शानदार प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत कौर को पंजाब के सीएम कैप्टेन अरमिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस का डीएसपी पद का ऑफर दिया था.

Advertisment
Advertisment

गुरुवार को मिल गया है हरमनप्रीत को डिएसपी का पद 

पंजाब की कैबिनेट में मिली हरमनप्रीत कौर को डीएसपी पद की नियुक्ति की मंजूरी मगर साथ में पंजाब सरकार ने कर डाली एक और बड़ी घोषणा 2

 

पंजाब कैबिनेट ने राज्य पुलिस विभाग में पुलिस के उप निदेशक पद (डिएसपी ) के रूप में भारत की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की नियुक्ति को मंजूरी देकर कल गुरुवार को अपना वादा पूरा कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

पंजाब की कैबिनेट ने देश की सेना में शहीद हुए सूबेदार स्व परमजीत सिंह के दो बच्चों को भी सरकारी नौकरियां देने के प्रस्ताव को भी अपनी इस मीटिंग में मंजूरी दी. परमजीत सिंह इस साल मई में बॉर्डर में पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा मारे गए थे. ये दोनों ही बड़े निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता वाली बैठक में लिये गये.

सीएम ने 23 जुलाई को कही थी ट्विट के जरिये बात 

https://twitter.com/capt_amarinder/status/889170534549696512?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D103738%26action%3Dedit

पंजाब के सीएम कैप्टेन अरमिंदर सिंह ने भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को पंजाब के डीएसपी पद पर रखने की बात कहते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर 23 जुलाई को लिखा था “हरमनप्रीत पर गर्व, उन्होंने विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के साथ एक उत्कृष्ट लड़ाई दी, यदि वह चाहती है तो हमें उन्हें पंजाब के डीएसपी पद में नियुक्त करने में खुशी होगी”

5 लाख रूपये की भी हुई है घोषणा

पंजाब की कैबिनेट में मिली हरमनप्रीत कौर को डीएसपी पद की नियुक्ति की मंजूरी मगर साथ में पंजाब सरकार ने कर डाली एक और बड़ी घोषणा 3

पंजाब सरकार पहले ही हरमनप्रीत कौर के लिए 5 लाख रूपये इनाम भी दे चुकी थी और अब पंजाब सरकार ने हरमनप्रीत कौर को पंजाब का डीएसपी भी बना दिया है.

निभाई थी विश्वकप में अहम भूमिका

पंजाब की कैबिनेट में मिली हरमनप्रीत कौर को डीएसपी पद की नियुक्ति की मंजूरी मगर साथ में पंजाब सरकार ने कर डाली एक और बड़ी घोषणा 4 

भारतीय महिला टीम की विस्फोटक मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी क्रिकेट महिला विश्वकप 2017 में भारत के फाइनल तक पहुचने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाक आउट मुकाबले में 60 फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक कभी ना भुलाने वाली नाबाद 171 व फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन की पारी खेली थी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul