दिनेश कार्तिक की इस छोटी सी गलती की वजह से अंतिम समय में 9 विकेट से पंजाब से हारी कोलकाता 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

इडेन गार्डेन में कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2018 का 18 वां मुकाबला खेला गया। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर.आश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।

पंजाब को जीत के लिए 192 रनों की जरूरत थी। हालांकि बारिश ने मैच में बाधा डाला। जिस वजह से पंजाब को जीत के लिए 13 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य दिया गया (डकवर्थ लुईस)। पंजाब ने 11.1 ओवर में मुकाबला 9 विकेट के अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

पहली पारीःकोलकाता नाइटराइडर्स

दिनेश कार्तिक की इस छोटी सी गलती की वजह से अंतिम समय में 9 विकेट से पंजाब से हारी कोलकाता 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स को शुरूआती झटका सुनील इस मैच में नरेन का बल्ला खामोश रहा। 4 गेंद का सामना करते हुए सुनील नरेन ने 1 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन के जोड़ी ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। रॉबिन उथप्पा ने 23 गेंदों में 34 रन का योगदान टीम को दिया।

पिछले मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे नितीश राणा इस मुकाबले में महज 3 रन ही बना पाए। आंद्रे रसेल ने 10 और शुभमन गिल ने 14 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 43 रनों बनाए। पंजाब के गेंदबाज बीरेंदर स्रान और एंड्यू टाय ने 2-2 विकेट झटके। मुजीब और रविचंद्रन आश्विन को 1-1 सफलता मिली।

क्रिस लिन ने खेली अर्धशतकीय पारी

Advertisment
Advertisment
दिनेश कार्तिक की इस छोटी सी गलती की वजह से अंतिम समय में 9 विकेट से पंजाब से हारी कोलकाता 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

कोलकाता नाइटराइडर्स के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन आज पूरे फॉर्म में रहे। पहले झटके के बाद लिन और उथप्पा की जोड़ी ने पारी को संभालने का काम किया। क्रिस लिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रौद्र रुप आख्तियार करते हुए क्रिस लिन ने 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 74 रन की धुरांधर पारी खेली। इस दौरान लिन ने 41 गेंदों का सामना किया।

दूसरी पारीः किंग्स इलेवन पंजाब

दिनेश कार्तिक की इस छोटी सी गलती की वजह से अंतिम समय में 9 विकेट से पंजाब से हारी कोलकाता 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआत धुआंधार रही। क्रिस गेल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर हिट रही। पंजाब ने पवारप्ले में बिना विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे। 8.2 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने बिना विकेट खोए हुए 96 रन बना लिए। हालांकि इस दौरान बारिस की वजह से मैच घंटों बाधित रहा।

दोनों ने खेली अर्धशतकीय पारी

दिनेश कार्तिक की इस छोटी सी गलती की वजह से अंतिम समय में 9 विकेट से पंजाब से हारी कोलकाता 5
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

बारिस होने तक क्रिस गेल ने 5 चौको और 4 छक्को की मदद से 27 गेंद पर 49 रन बना चुके थे। वहीं केएल राहुल 23 गेंदों में 46 रन बना चुके थे। राहुल ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। 96 रन की साझेदारी दोनों के बीच हुई। हालांकि बारिश के बाद पंजाब को संसोधित स्कोर 13ओवर में 125 रन मिला। केएल राहुल ने 27 गेंदों में 60 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। क्रिस गेल ने एक बार फिर अपने आपको साबित करते हुए  नाबाद 38 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेली। गेल ने अपनी पारी में 5 चौका और 6 छक्का लगाया।

इस वजह से केकेआर की हुई हार

दिनेश कार्तिक की इस छोटी सी गलती की वजह से अंतिम समय में 9 विकेट से पंजाब से हारी कोलकाता 6

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और केएल राहुल के सामने केकेआर की गेंदबाजी पूरी तरह से धड़ाम रही। आंद्रे रसेल केकेआर के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। रसेल ने 1.5 ओवर में 31 रन दिए। पीयूष चावला ने 2 ओवर में 24 रन दिए। शिवम मावी ने 3 ओवर में 29 रन दिए। टीम के एकमात्र सफल सुनील नरेन रहे।

नरेन ने 3 ओवर में 23 रन दिए और केएल राहुल का विकेट झटका। कोलकाता की हार की वजह यह भी हैं कि नरेन को गेंदबाजी क्रम में बाद में उतरा गया। नरेन ने गेल के सामने किफायती गेंदबाजी की थी। अगर शुरूआती मोर्चे में नरेन को लगाया जाता,तो मैच की तस्वीर बदल सकती थी।

दिनेश कार्तिक की खराब कप्तानी की वजह से हारी कोलकाता

कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आज काफी खराब कप्तानी का परिचय दिया. मौसम विभाग के अनुसार बारिश होना तय माना जा रहा था, ऐसे में दिनेश कार्तिक ने टॉस हारकर पंजाब द्वारा मिले पहले बल्लेबाजी के न्योते को तो काफी बेहतर तरीके से हैंडल किया. कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाजो ने काफी तेजी से रन बनाये.

हालाँकि गेंदबाजी के समय दिनेश कार्तिक गलती कर बैठे, उन्होंने शुरू में अपने अच्छे गेंदबाजो की जगह 2 तेज गेंदबाज आंद्रे रसल और शिवम मावी को गेंदबाजी सौपी. जबकि उनके पास अनुभवी गेंदबाज पियूष चावला, कुलदीप यादव और सुनील नरेन थे, जिनके गेंद पर रन बना पाना पंजाब के बल्लेबाजो के लिए आसान नहीं था. और हुआ भी यही डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को बारिश के बाद 1-1 रन बना पाना मुश्किल हो रहा था.

संक्षिप्त स्कोर बोर्डः

कोलकाता नाईट राइडर्स: 191/7, 20 ओवर में  (क्रिस लिन-74, दिनेश कार्तिक-43, एंड्रू टाय-4-30-2)

किंग्स XI पंजाब: 126/1, 11.1 ओवर में  (क्रिस गेल-63,केएल राहुल-60, सुनील नरेन-3-23-1)

परिणाम: किंग्स XI पंजाब 9 विकेट से जीता