IPL 2018: 21 मैचों के बाद जाने अब किसके सिर है पर्पल कैप, ये 4 खिलाड़ी भी है इसके हकदार 1

आईपीएल 2018 पूरे शबाब पर है। रोजाना कई रिकॉर्ड बने और बिगड़ रहे हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का अहम मुकाबला खेला गया।कृष्णप्पा गौतम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत  राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से करारी हार दी। राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले ही मैच में छा गए। इसी के साथ आइए एक नजर डालते हैं पांच पर्पल कैप के दावेदार गेंदबाजों पर।

आईपीएल 2018 में अभी तक 21 मैच खेले जा चुके हैं,पर्पल कैप भी रोजाना सिर बदल रही है। आज हम आपकों बताने जा रहे हैं पर्पल कैप के पांच बड़े दावेदारों पर…

Advertisment
Advertisment

1- सुनील नरेन

IPL 2018: 21 मैचों के बाद जाने अब किसके सिर है पर्पल कैप, ये 4 खिलाड़ी भी है इसके हकदार 2

शनिवार को पंजाब के खिलाफ मैच में पर्पल कैप सुनील नरेन के सिर पर जा पहुंची है। सुनील नरेन ने आईपीएल के अभी तक 6 मैचों के 22 ओवर में 153 रन दिए और 8 विकेट अपने नाम किए। पंजाब के खिलाफ सुनील नरेन ने 3 ओवर में 23 रन देते हुए 1 विकेट झटका था।

2- मयंक मार्कंडेय

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: 21 मैचों के बाद जाने अब किसके सिर है पर्पल कैप, ये 4 खिलाड़ी भी है इसके हकदार 3

मुंबई इंडियंस के 20 वर्षीय युवा गेंदबाज मंयक मार्कंडेय ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा। भटिंठा पंजाब के खिलाड़ी मंयक पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। मंयक ने आईपीएल के 5 मैचों में 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल किए। इस दौरान मंयक ने 7.53 की इकॉनामी से 113 रन दिए। मंयक के सिर इस सीजन पर्पल कैप सज चुकी है

3- उमेश यादव

IPL 2018: 21 मैचों के बाद जाने अब किसके सिर है पर्पल कैप, ये 4 खिलाड़ी भी है इसके हकदार 4

पर्पल कैप की रेस में आरसीबी के तेज गेंदबाजी उमेश यादव भी शामिल हैं। उमेश यादव ने अभी तक आईपीएल के 5 मैचों में 89.60 की इकॉनामी से 172 रन देते हुए 8 विकेट अपने नाम हासिल किए। उमेश ने इस सीजन अभी तक 20 ओवर फेंके हैं। शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उमेश यादव ने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था।

4- क्रिस वॉक्स

IPL 2018: 21 मैचों के बाद जाने अब किसके सिर है पर्पल कैप, ये 4 खिलाड़ी भी है इसके हकदार 5

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाज क्रिस वोक्स के सिर भी पर्पल कैप सज चुकी है। वॉक्स आईपीएल के 5 अभी तक  मैच इस सीजन में खेले। 5 मैचों के 18.2 ओवर में 10.36 की इकॉनामी से 190 रन देते हुए 8 विकेट अपने नाम किए। क्रिस वोक्स पर्पल कैप के दावेदारों में से एक है।

5- जसप्रीत बुमराह

IPL 2018: 21 मैचों के बाद जाने अब किसके सिर है पर्पल कैप, ये 4 खिलाड़ी भी है इसके हकदार 6
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

 

पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं। बुमराह ने 5 आईपीएल मैचों में 19.3 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान 7.23 की इकॉनामी से बुमराह ने 141 रन दिए और 7 विकेट झटके। रविवार को राजस्थान के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 2 विकेट झटके

 

क्रमांक खिलाड़ी मैच विकेट
1  सुनील नरेन (कोलकाता) 6 8
2 मंयक मार्कंडेय (मुंबई) 5 8
3 उमेश यादव (आरसीबी) 5 8
4 क्रिस वोक्स (आरसीबी) 5 8
5 जसप्रीत बुमराह (मुंबई ) 5 7