जागा कंदील बलोच का देश प्रेम, अब आईपीएल को बनाया निशाना 1

क्रिकेट डेस्क। पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में वह पाकिस्तानी क्रिकेटरों की ओर से देशभक्त बनकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कोसती नजर आ रही हैं। विवादित पाक मॉडल ने बीसीसीआई को पैसों से लवरेज आईपीएल के लिए लताड़ लगाई है। अपने नए वीडियो में कंदील ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग को ‘इंडियन पानी लीग’ तक कह डाला है। दरअसल, कंदील इस बात से नाराज है कि पाक क्रिकेटरों को आईपीएल में क्यों शामिल नहीं किया जाता।

कंदील ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा, ‘आपके बीसीसीआई के अंदर जरा भी खेल भावना नहीं है। अगर होती तो आप इस खेल में तेरे, मेरे बिलकुल नहीं करते। आप लोगों को इतना खौफ है हमारे पाकिस्तानी क्रिकेटरों से? क्या आपको इतना डर लगता है, हमारे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से?

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाडि़यों को आईपीएल के उद्धाटन संस्करण में खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन 2007 में मुंबई हमले के बाद बीसीसीआई ने उन्हें यहां खेलने की इजाजत नहीं दी। वहीं, कंदील बलोच लगातार भारतीय क्रिकेट के बारे में कोई न कोई बयान देकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह विराट कोहली को प्रपोज कर चुकी हैं, तो पाक टीम की टी-20 विश्व कप में हार पर विवादित वीडियो बना चुकी हैं। हालांकि, कंदील ने पूर्व पाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम को केकेआर के कोचिंग स्टाफ में शामिल करने के लिए शाहरुख खान की तारीफ की थी, और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रति समर्थन जताया था।

ये देखे कंदील का वो विडियो:

reyansh chaturvedi

A cricket enthusiast who has the passion to write for the sport. An ardent fan of the Indian Cricket Team. Strongly believe in following your passion and living in the present.