बीसीसीआई ने सोमवार को खिलाड़ियों के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा कर दिया है| इस बार भी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में बांटा है| जबकि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को सिर्फ दो ग्रेड में ही बांटा गया है|

इस बार ग्रेड-ए में सिर्फ धोनी, कोहली रहाणे और अश्विन को रखा गया है| जबकि सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार का डिमोशन किया गया है और उन्हें ग्रेड-बी में रखा गया है| और हरभजन सिंह इस बार ग्रेड-सी में जगह पाने में कामयाब रहे हैं| इस बार एक अच्छी बात ये है कि पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों को भी करार दिया गया है|

Advertisment
Advertisment

बीसीसी द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट को लेकर काफी सवाल भी उठ रहे हैं| पहला सवाल यह उठा है कि तीनो फ़ॉर्मेट में खेलने वाले रोहित शर्मा को ग्रेड-बी में रखने का आधार क्या था? जबकि रोहित वनडे मैच में 2 दोहरे शतक भी अपने नाम कर चुके हैं| और वनडे में सर्वाधिक स्कोर 264 रन उनके ही नाम है और इस साल उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है|

और सवाल यह उठा है की हर फ़ॉर्मेट में खेलने वाले अमित मिश्रा को ग्रेड-सी में क्यों रखा गया है| वहीं वनडे के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बाद भी ग्रेड-ए में क्यों बरकरार हैं?  इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिला है| और फैसले पर तमाम तरह के तर्क और कयास लगाए जा रहे हैं। वैस, इतना तय है कि करार बांटने में इस बार बीसीसीआई ने कटौती की है।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...