जिसे IPL में केएल राहुल ने समझा नाकारा, अब उसी ने 22 गेंदों में 102 रन ठोक मुंह पर जड़ा तमाचा 1

KL Rahul: वर्ल्ड कप 2023 में  आज यानी 24 अक्टूबर को एक बेहद शानदार मुकाबला खेला जा रहा है।  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं।  साउथ अफ्रीका की कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है जो कि उनके लिए बेहद सही साबित हुआ है।

साउथ अफ्रीका एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है।  केएल राहुल की आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी जिसे केएल राहुल (KL Rahul) ने पूरे सीजन आईपीएल में सिर्फ कुछ ही मैचों में खिलाया था। उसने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाते हुए तूफ़ानी शतक जड़ दिया है।  आईए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

क्विंटन डि कॉक ने ठोका तूफ़ानी शतक

जिसे IPL में केएल राहुल ने समझा नाकारा, अब उसी ने 22 गेंदों में 102 रन ठोक मुंह पर जड़ा तमाचा 2

वर्ल्ड कप 2023 में आज एक बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है।  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है जो कि उनके लिए बेहतरीन साबित हुआ है।

टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा शतक जड़ दिया है। क्विंटन डि कॉक ने 140 गेंद पर 124.29 की स्ट्राइक रेट से 174 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। उनके शतक के बदौलत ही साउथ अफ्रीका ने बोर्ड पर 382 रन का पहाड़ सा टोटल लगाया है।

KL Rahul ने बिठाया था बाहर,अब मात्र 22 गेंदों में बनाए 102 रन

क्विंटन डि कॉक की इस शानदार शतकीय पारी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है।  क्विंटन डि कॉक ने 140 गेंद पर 1749 की शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 102 रन तो मात्र 22 गेंद पर ही बना दिए।  क्विंटन डि कॉक ने 15 चौक के और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से ही 22 गेंद पर 102 रन बना दिए।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि आईपीएल में क्विंटन डि कॉक लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल संभालते हैं।  पिछले सीजन की बात करें तो केएल राहुल (KL Rahul) ने क्विंटन डी कॉक से ओपनिंग नहीं कराई थी। उन्होंने क्विंटन डि कॉक को बहुत बाद में मौका दिया। अब उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया। क्यों वो इतने शानदार खिलाड़ी हैं?

Also Read: वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अकेले शमी ने एक झटके में खत्म किया करियर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.