चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस के खिलाडी व् कार्यकर्ता जीत के बाद जश्न के मूड में थे. जानिए इस दौरान किसने क्या कहा…

“जैसा कि मैं एक बार पहले भी टूर्नामेंट जीत चूका था तो इस बार मुझे ज्यादा आत्मविश्वास था. मैंने ये सीखा कि हमे अपनी योजनाओं पर चलना चाहिए और अगर टीम बेहतर नहीं कर रही तो अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए.” – रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

“जी खिलाडी मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार खेले उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जैसे कि जे सुचिथ व् हार्दिक पाण्डेय . वहीँ विनय कुमार भी… मैं जानता हूँ कि वो एक अनुभवी आईपीएल खिलाडी है लेकिन मुंबई इंडियंस में यह उसका पहला सत्र था. बहुत बढ़िया प्रदर्शन रहा.” – सचिन तेंदुलकर

“दो आईपीएल टाइटल ,अन्य घरेलु टी 20 टाइटल्स और अन्य ख़िताब … मैं भगवन का शुक्रगुज़ार हूँ . मई ऐसा महसूस कर रहा हूँ कि मैं विजेता हूँ. और मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी चाहे जिस टीम के लिए खेलूं अच्छा प्रदर्शन करूँ.”  – काइरोन पोलार्ड

“आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा होने पर मुझे ख़ुशी है और आगे अब इसके बाद जिंदगी और चुनौतीपूर्ण हो जाएगी . मुंबई इंडियंस के साथ मेरा ये अनुभव मेरा खेल के प्रति नजरिया बदल देगा. उम्मीद है कि ये अभी शुरुवात ही है और भविष्य में मैं और आगे जाऊ. ” – हार्दिक पाण्डेय

“जिस तरह रिक्की पोंटिंग कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया की टीम को आगे लेकर गए हैं उसी तरह वह मुंबई इंडियंस की टीम में नज़र आये. उसका एक सन्देश साफ़ था कि हम अपना बेहतर से बेहतर खेल खेलने वाले हैं और कोई हमे नहीं रोक सकता. बेशक मुंबई इंडियंस की जीत का श्रेय रिक्की, सचिन ‘पाजी’ , रोबिन, जोंटी, शेन के साथ साथ सपोर्टिंग स्टाफ को भी जाता है.” – हरभजन सिंह

Advertisment
Advertisment

“पार्थिव पटेल के साथ बल्लेबाज़ी करने में काफी मज़ा आया. हमारा ताल मेल बहुत बढ़िया रहा . हमने पावर प्ले ओवरों में अपना कार्य अच्छे  से किया .” – लेंडल सिमंस

“इसी टीम के कई खिलाडी हैं जिन्होंने मुझे प्रभावित किया . वहीँ दो खिलाडी हार्दिक पाण्डेय व् जगदीश सुचिथ जिन्होंने वाकई टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत की. उनके साथ काम करना अच्छा लगा.” – शेन बांड

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...