वीडियो: बढ़ सकती है कोहली की विराट मुसीबत, लोकेश राहुल ने कहा बल्लेबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड से करते है स्लेजिंग 1

भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने बताया है कि किस तरह कोहली अपने साथी खिलाड़ी को बल्लेबाजी के दौरान मुश्किल में डाल देते हैं. इसके अलावा इन दोनों ने अपने बारे में भी कुछ रोचक जानकारियां दी हैं.

भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और के एल राहुल एक शो ‘व्हाट द डक’ में नज़र आए हैं. इस दौरान दोनों ने बताया कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करना कभी आसान नही होता है. हालांकि अश्विन और के एल राहुल ने कोहली की तारीफ भी की है.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजों को स्लेज करते विराट कोहली 

वीडियो: बढ़ सकती है कोहली की विराट मुसीबत, लोकेश राहुल ने कहा बल्लेबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड से करते है स्लेजिंग 2

अश्विन और राहुल ने बताया कि कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से गेंदबाज को स्लेज करते हैं और जिसका खामियाजा स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाजों को चुकाना पड़ जाता है. इस दौरान राहुल ने आईपीएल का एक वाकया याद करते हुए बताया कि गेंदबाजी दिल्ली डेयर डेविल्स के क्रिस मोरिस कर रहे थे और वो काफी तेज और बाउंसर गेंदे फेंक रहे थे.

मोरिस की गेंद पर राहुल ने चौका जड़ दिया. जिसके बाद विराट नॉन स्ट्राइकर एंड से बड़े एक्साइटेड हो गए और कुछ बोलने लगे. इसके साथ ही अश्विन ने बताया कि किस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज में कगीसो रबाडा के खिलाफ वो मुश्किल में पड़ गए थे.वीडियो: बढ़ सकती है कोहली की विराट मुसीबत, लोकेश राहुल ने कहा बल्लेबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड से करते है स्लेजिंग 3

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने कहा कि रबाडा खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने उनकी गेंद पर तीन चौके जड़ दिए थे. जिसके बाद विराट कोहली ने नॉन स्ट्राइकर एंड से अश्विन और रबाडा दोनों को उकसाना शुरु कर दिया था.

हालांकि इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने माना कि विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं. विराट मैदान पर जितने उग्र दिखते हैं. अंदर से उन्हें पता होता है कि वो क्या कर रहे हैं.

https://youtu.be/XRMaQ7u2LBw