RECORD: रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज हुआ विश्व कीर्तिमान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किया ये मुकाम 1

बहुत ही कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम की जान बन चुके स्टार और दिग्गज ऑफ़ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम पर एक आज एक और बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया. मौजूदा समय में नागपुर में भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. जहाँ भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से लंकाई टीम को चारो खाने चित कर दिया हैं.

अश्विन 500 विकेट 

Advertisment
Advertisment

RECORD: रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज हुआ विश्व कीर्तिमान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किया ये मुकाम 2

नागपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सत्र के खेल में रविचंद्रन अश्विन के नाम पर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित हो गया. दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के दौरान आर अश्विन ने दिलरुवान परेरा {0} को आउट करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 शिकार पूरे कर लिये. रवि अश्विन ने यह मुकाम अपने 211वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में हासिल किया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले अश्विन सिर्फ छठे और विश्व के 29वें गेंदबाज बने. 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले अश्विन ने अपना विकेट उपुल थरंगा के रूप में हासिल किया था और 500वां ऐतिहासिक विकेट भी श्रीलंका के विरुद्ध ही आया.

पहले पांच कर चुके हैं यह कारनामा 

Advertisment
Advertisment

RECORD: रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज हुआ विश्व कीर्तिमान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किया ये मुकाम 3

रविचंद्रन अश्विन से पहले पांच भारतीय खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट लेने का नायाब रिकॉर्ड बना चुके हैं. इन खिलाड़ियों में दिग्गज अनिल कुंबले, कपिल देव, ज़हीर खान, जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

आर अश्विन अभी तक 54 टेस्ट मैचों में 299, 111 वनडे में 150 और 46 टी ट्वेंटी मैचों में कुल 52 विकेट अपने नाम पर दर्ज करवा चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 59/7 का रहा. इस दौरान अश्विन 26 बार पारी में पांच और 7 बार मैच में दस विकेट ले चुके हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500+ विकेट लेने वालों गेंदबाजो के नाम पर :-

गेंदबाज  मैच  विकेट 
अनिल कुंबले  403 956
हरभजन सिंह  367 711
कपिल देव  356 687
ज़हीर खान  309 610
जवागल श्रीनाथ  296 551
रविचंद्रन अश्विन   211 502*

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.