सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट के प्रति सबसे जागरूक क्रिकेटर 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ विश्व क्रिकेट का एक ऐसा नाम हैं, जिनका मुरीद हर कोई हैं. राहुल द्रविड़ जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला करते थे, तब राहुल द्रविड़ का खेल देखते ही बनता था. राहुल द्रविड़ के बल्ले से निकला हर एक शॉट देखने लायक और काबिले तारीफ होता था. राहुल द्रविड़ की कड़ी मेहनत ने उन्हें सचिन तेंदुलकर के करीब लाया : लक्षमण

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में दस हज़ार से ज्यादा रन बनाये हैं. यही नहीं राहुल द्रविड़ ने देश के लिए टी ट्वेंटी मैचों में भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया हैं.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के कई जानकारों का तो यहाँ तक मानना हैं, कि राहुल द्रविड़ को जो जानकारी क्रिकेट के खेल के बारे में हैं, वैसी जानकारी अन्य किसी के पास भी नहीं हैं. भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर और दुनिया के नंबर वन स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन का नाम भी अब इसी सूची में शुमार हो गया हैं.

दरअसल हाल में ही दिए अपने एक इंटरव्यू में आर. अश्विन ने राहुल द्रविड़ की तारीफों के पुल बांधे और ऐसा माना, कि राहुल द्रविड़ क्रिकेट के प्रति सबसे जागरूक इंसानों में से एक हैं. अश्विन और रहाणे ने किये बेहद ही चौकाने वाले खुलासे, बीसीसीआई करा रही ऐसे काम, नहीं होगा आपको अपने कानो पर यकीन 

आर. अश्विन ने एक स्पोर्ट्स साइट को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, कि

”मेरे हिसाब से क्रिकेट के प्रति जागरूक व्यक्ति राहुल द्रविड़ भाई हैं. राहुल भाई हर एक मैच को काफी गंभीरता और सजगता से लेते थे. मैंने कभी राहुल द्रविड़ को किसी मैच को हलके में लेते हुए नहीं देखा. किसी भी मैच में जागरूकता बेहद जरुरी हैं. आप मैदान पर 11 खिलाड़ियों के साथ उतरते हैं और सभी खिलाड़ियों को अपने अपने रोल और जिम्मेदारी का पता होना चाहिए. अगर बात किसी टीम की, कि जाए तो इस मामले में इंग्लैंड की टीम अव्वल दर्जे की टीम हैं. इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी खेल को बड़ी ही जागरूकता से लेते हैं.”

Advertisment
Advertisment

जब अश्विन से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से एक दूसरे की तुलना के बारे में पूछा गया, आर. अश्विन ने कहा, कि

”सचिन भाई की बात करे तो, उन्होंने 90 के दशक में क्रिकेट की दुनिया के कदम रख दिया था, लेकिन 2000 के बाद तो सचिन पाजी का खेल जबरदस्त और अविस्मरणीय था.”

राहुल द्रविड़ के बारे में आर. अश्विन ने कहा, कि

”राहुल भाई एक शानदार और महान खिलाड़ी रहे हैं. खेल के प्रति उनकी जानकारी देखते ही बनती हैं. राहुल भाई हमेशा से ही बल्लेबाजों और टीम के सभी की मदद करते आये हैं. किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उनके टिप्स किसी बड़ी चीज़ से कम नहीं होते. कभी कभी तो राहुल भाई को समझाना बेहद ही कठिन हो जाता हैं. वाकई में उनके पास जानकारी और टिप्स का भंडार हैं.” राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्षमण विश्व के सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ : मोहम्मद आसिफ

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.