इंग्लैंड दौरे पर बेंच की शोभा बढ़ा रहे आर अश्विन को टी20 विश्व कप में इस वजह से मिला मौका, जानिए वजह 1
India's Ravi Ashwin bowls in the nets during a training session ahead of the second cricket Test match against Australia, in Melbourne on December 24, 2020. (Photo by William WEST / AFP) / --IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - NO COMMERCIAL USE--

मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज आर अश्विन एक बार फिर से चर्चा के केंद्र बिंदु में हैं. इस बार उनकी चर्चा इंग्लैंड के साथ पांचवे और आखिरी टेस्ट मैंच में टीम में खिलाने या फिर बाहर रखने को लेकर नहीं है, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप में उनका चयन हर किसी को हैरान कर रहा है. अश्विन इंग्लैंड के पूरे दौरे पर प्लेइंग इलेवन के बाहर रहे हैं.

वाशिंगटन सुंदर आउट अश्विन इन

इंग्लैंड दौरे पर बेंच की शोभा बढ़ा रहे आर अश्विन को टी20 विश्व कप में इस वजह से मिला मौका, जानिए वजह 2

Advertisment
Advertisment

इस बार टी-20 के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले गेंदबाज यजुवेंद्र चहल के सलेक्शन नहीं होने पर भी फैंस हैरान हैं. चहल को भले ही टीम में जगह नहीं मिली लेकिन दिग्गज स्पिनर आर अश्विन 4 साल बाद टी-20 की टीम में वाापसी करने में सफल रहे.

दरअसल, अश्विन आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोंक रहे थे. युवा स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का चोटिल होना अश्विन के लिए लकी रहा, जिससे उनकी टीम में इंट्री संभव हो पाया. हालांकि, यूएई में आईपीएल खेलने का अनुभव में उनके फेवर में गया.

ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं अश्विन

इंग्लैंड दौरे पर बेंच की शोभा बढ़ा रहे आर अश्विन को टी20 विश्व कप में इस वजह से मिला मौका, जानिए वजह 3

2019 विश्वकप के बाद से ही कुलचा (कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल) की जोड़ी बिखर गई. प्रदर्शन में भारी गिरावट की वजह से ही कुलदीप की जगह वॉशिंगटन सुंदर ने टी20 टीम में अपनी जगह पक्की की जो बॉलिंग के अलावा आखिरी ओवरों में टीम के लिए तोबड़तोड़ रन भी बनाते हैं. खुद कोहली ने अश्विन की तुलना में सुंदर को प्राथमिकता देने की बात कह चुके हैं. लेकिन चोटिल होने की वजह से सुंदर की जगह अश्विन की लॉटरी लग गई और वो टीम का हिस्सा बन गए.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, सुंदर के अनुपस्थिति में अश्विन ही एक मात्र विकल्प बचे थे जो लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के सामने बाहर की तरफ गेंद टर्न करवाने के अलावा पावर प्ले में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. ऐसा वह कई बार कर चुके हैं. पावर प्ले में अश्विन कसी हुई गेंदबाजी करने काथ-साथ टीम के लिए जल्दी एक या दो विकेट निकाल सकते हैं.

अश्विन का टी20 में है बेहतर रिकार्ड

इंग्लैंड दौरे पर बेंच की शोभा बढ़ा रहे आर अश्विन को टी20 विश्व कप में इस वजह से मिला मौका, जानिए वजह 4

आर अश्विन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला था. ये वो दौर था जब कुलचा (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) टीम इंडिया में दस्तक दे रहे थे. दोनों अपने धारदार गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे थे. यहीं वजह रही कि अश्विन टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए.

हालांकि, अश्विन पिछले दो आईपीएल से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में 7.66 के इकॉनिमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किया है. जबकि 2019 में अश्विन ने 7.27 के इकॉनिमी रेट से 15 विकेट हासिल किए थे. अश्विन का टी20 इंटरनेशनल में भी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. अब तक 46 टी20 में 7 से भी कम के इकॉनिमी रेट से 52 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं.