रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज मुजीब उर रहमान से सीखी हैं ये खास गेंद 1

आईपीएल 2018 में अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेले थे. आईपीएल 2018 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की थी और अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाया था.

किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान ने आईपीएल 2018 में 11 मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 6.99 की इकॉनामी रेट से रन देकर कुल 14 विकेट हासिल किये थे.

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने सीखी मुजीब से गेंदबाजी 

रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज मुजीब उर रहमान से सीखी हैं ये खास गेंद 2

आपकों बता दें, कि रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2018 के दौरान मुजीब उर रहमान से कुछ गेंदे डालनी सीखी थी. इसका खुलासा खुद अश्विन ने अपने एक इंटरव्यू में किया हैं. अश्विन ने बताया हैं, कि उन्होंने मुजीब उर रहमान से अंडर कटर और रिवर्स अंडर-कटर गेंद सीखी.

खुद किया खुलासा 

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज मुजीब उर रहमान से सीखी हैं ये खास गेंद 3

रविचंद्रन अश्विन ने न्यूज 18 से बात करते हुए इस बात का खुलासा करते हुए कहा,

“मैं आईपीएल में  जिम्मेदार कप्तान बनने की कोशिश करता हूं और यह जरुरी भी हैं. एक कप्तान होने के नाते यह सुनिश्चित करना पड़ता हैं, कि आप मैदान पर और मैदान के बाहर अपने खिलाड़ियों को कॉंफिडेंट दे. यह खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए काफी अहम होता हैं.

जाहिर हैं, कि मुजीब अधिकतर कैरम बॉल करता हैं और मैं वह पहले से ही करता हूं, लेकिन उसने मेरी सफ़ेद बॉल की स्लाइडर गेंद को डवलप किया हैं. उसने मुझे अंडर कटर और रिवर्स अंडर-कटर गेंद सिखाई हैं. 

जाहिर है, मैंने सफ़ेद गेंद के साथ बहुत सी क्रिकेट नहीं खेली हैं, लेकिन जिन लोगों ने मुझे टीएनपीएल में देखा हैं, वे जानते हैं कि मैंने लेग ब्रेक गेंदबाजी भी शुरू कर दी है, मैंने धीमी कैरम बॉल करानी भी शुरू कर दी हैं.”

बता दें, कि आईपीएल 2018 के दौरान मुजीब उर रहमान और अश्विन ने काफी वक्त एक साथ बिताया था और इस दौरान दोनों ने ही एक-दुसरे से बहुत कुछ सीखा था. मुजीब ने भी अपने कई इंटरव्यू में अश्विन की जमकर तारीफ की थी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul