R Ashwin chose this veteran player as the best captain between rohit kohli and dhoni

R Ashwin: रोहित शर्मा वर्तमान में तीनों फॉर्मैट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में पिछले साल भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के साथ-साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी। पिछले दिनों उनके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड को अपने घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी। इसी बीच टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने रोहित की जमकर प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने एमएस धोनी और उनमें बेहतर कप्तान का भी चुनाव किया है। आइए जानते हैं।

R Ashwin ने रोहित शर्मा की तारीफों के बांधे पुल

R Ashwin
R Ashwin

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 800 विकेट पूरे कर लिए। इसके अलावा धर्मशाला में खेला गया आखिरी मैच उनका 100वां टेस्ट बना। हालांकि इस श्रृंखला के बीच में वह तीसरे टेस्ट के दौरान अपने घर लौट गए थे। दरअसल उनकी मां की तबियत अचानक बिगड़ने के चलते इस खिलाड़ी को आनन-फानन में रवाना होना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

बीते दिन अपने यूट्यूब चैनल पर इस खिलाड़ी ने पूरे वाकये के बारे में खुलासा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी काफी मदद की, और इस मुश्किल परिस्थितियों में अश्विन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने बातचीत के दौरान बताया,

“मैंने (पत्नी से) पूछा कि वह (मां) कैसी है? क्या वह होश में नहीं थीं। डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से मुझेबताया कि वह देखने की स्थिति में नहीं थीं। मैं रोने लगा। मैं एक फ्लाइट खोज रहा था, लेकिन मुझे कोई फ्लाट नहीं मिली। राजकोट एयरपोर्ट 6 बजे बंद हो जाता है, क्योंकि 6 बजे के बाद वहां से कोई फ्लाइट नहीं होती। मुझे नहीं पता था मुझे क्या करना चाहिए। रोहित (शर्मा) और राहुल (द्रविड़) भाई मेरे कमरे में आए और रोहित ने सचमुच मुझे सोचना बंद करने और चेन्नई चले जाने के लिए कहा। और वह मेरे लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे थे।”

”टीम के फिजियो कमलेश मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। रोहित ने उससे कहा कि वह मेरे साथ चेन्नई जाएं और मेरे साथ रहें, लेकिन मैंने उसे वहीं रुकने के लिए कहा। जब मैं नीचे गया तो सिक्योरिटी और कमलेश पहले से ही वहां इंतजार कर रहे थे। एयरपोर्ट की ओर हमारी यात्रा के दौरान कमलेश को रोहित का फोन आया, उसने मेरा हालचाल लिया और सचमुच इस कठिन समय में मेरे साथ रहनेके लिए कहा। रात के साढ़े नौ बजे थे।”

“मैं तो बस स्तब्ध हो गया था। मैं इसके बारेमें सोच भी नहीं सकता। वहां केवल दो ही लोग थे, जिनसे मैं बात कर सकता था। अगर वहां कोई नहीं होता तो क्या होता? मैंने बस सोचा, भले ही मैं कप्तान होता, मैं अपनेखिलाड़ियों को घर वापस जाने के लिए कहता। इसके बारे में कोई दूसरा विचार नहीं, लेकिन क्या मैं उसकी देखभाल के लिए लोगों को बुलाऊंगा? मुझें नहीं पता।अविश्वसनीय। मैंने उस दिन रोहित शर्मा में एक उत्कृष्ट लीडर देखा”

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ पैसों का भूखा हैं…’ हार्दिक पांड्या के IPL खेलने पर भड़का ये भारतीय क्रिकेटर, बताया एक नंबर का लालची

एमएस धोनी से भी बेहतर कप्तान बताया

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) पर पिछले दिनों बड़ी मुसीबत आ गई थी। दरअसल उनकी मां सिरदर्द की वजह से अचानक बेहोश हो गई थी। वहीं यह भारतीय खिलाड़ी देश के लिए राजकोट में पसीन बहा रहा था। उन्हें जब यह खबर मिली, वह व्याकुल हो उठे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी काफी सहायता की। अश्विन ने इसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा की। साथ ही उन्हें एमएस धोनी से भी बेहतर कप्तान बताया। दरअसल इस खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा,

“मैंने कई कप्तानों की कप्तानी में खेला है, लेकिन यह उनका (रोहित का) अच्छा दिल है, जिसने उन्हें वह बनाया है जो वह आज हैं – धोनी के बराबर पांच आईपीएल खिताब वाले व्यक्ति। भगवान इसे आसानी से नहीं देते। उसे उन सब से बड़ा कुछ मिलना चाहिए, जो भगवान उसे देगा। ऐसे स्वार्थी समाज में दूसरे के हित के बारे में सोचने वाला व्यक्ति दुर्लभ है। उसके बाद मेरे मन में उनके प्रति सम्मान बहुत बढ़ गया। एक लीडर के रूप में उनके प्रति मेरे मन में
पहले से ही सम्मान था, वह अंतिम क्षण तक बिना किसी सवाल के खिलाड़ी का समर्थन करते हैं। यह कोई आसान बात नहीं है। धोनी भी ऐसा करते हैं, लेकिन वह 10 कदम और आगेचलतेहैं।” 

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा या ऋषभ पंत नहीं बल्कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका