आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज है रबाडा लेकिन इस बात से सता रहा है जल्दी ही करियर खत्म होने का डर 1

द.अफ्रीका के धुरांधर गेंदबाज कगीशो रबाडा ने इस बात को स्वीकार किया कि अगर वो अंतर्राष्ट्रीय करियर क्रिकेट करियर को लंबे समय तक आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने काम के बोझ को कम करना होगा। इस बार रबाडा ने अफ्रीका के गर्मी के मौसम में 9 वनडे और दस टेस्ट मैच खेले हैं।

वहीं इसके बाद वो अगले सप्ताह आईपीएल में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.20 करोड़ रूपये में रबाडा को आरटीएम के जरिए टीम में बनाए रखा है। रविवार को अपना पहला मुकाबला भी खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

रबाडा पर थकान और काम का बोझ

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज है रबाडा लेकिन इस बात से सता रहा है जल्दी ही करियर खत्म होने का डर 2

द.अफ्रीका के धुरांधर युवा गेंदबाज कगीशो रबाडा पिछले कई महीनों से काफी व्यस्त चल रहे हैं। जिस वजह से उन पर काम का वोझ काफी है। उनका अंतर्राष्ट्रीय सत्र मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए आखिरी मुकाबले में जीत के साथ खत्म हुआ अब वो आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं।

रबाडा ने बताया कि अंतिम मैच में वारोन फिलेंडर की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं पाए। जिस वजह से उन्हें ज्यााद गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। इसके थकान में थोड़ी राहत जरूर है।

Advertisment
Advertisment

28 सितंबर से लगातार खेल रहे रबाडा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज है रबाडा लेकिन इस बात से सता रहा है जल्दी ही करियर खत्म होने का डर 3

द.अफ्रीका का सत्र 28 सितंबर को बांग्लादेश के साथ शुरू हुआ था। अभी तक रबाड़ा ने इस सत्र के सभी प्रारूपों में 2326 गेंदें फेंकी हैं। इस दोरान पैट कांमिस ने 2399 गेंदे फेंकी। रबाडा को आराम फिलहाल अभी नहीं मिलने वाली है। आईपीएल के खत्म होने साथ ही रबाडा को आराम मिलेगा।

इसके बाद द.अफ्रीका की टीम श्रीलंका के दौरे पर होगी। इस दौरे में भी रबाडा जाएंगे। वर्कलोड के बारे में बात करते हुए रबाडा ने कहा कि,

”ईमानदारी से अभी हमारे पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में सोच रहे हैं और प्लान बना रहे है कि आगे बढ़ने के लि कुछ आराम की जरूरत है। यह बहुत जरूरी हैं क्योंकि आप 10 से 15 साल तक खेलना चाहते हैं। तो कुछ छोटी योजनाओं से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।”

नंबर 1 पर बने रहना चाहता हूं

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज है रबाडा लेकिन इस बात से सता रहा है जल्दी ही करियर खत्म होने का डर 4

रबाडा द.अफ्रीका के सबसे घातक गेंदबाज बनकर उभरे हैं। मौजूदा समय में वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं। सीजन के शुरूआत में उन्हें जब द.अफ्रीका का अटैक गेंदबाज कहा गया तो वो काफी असहज थे। लेकिन टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने पर काफी खुश हैं। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के सवाल पर रबाडा ने कहा कि,

”हां मैं हूं,क्योंकि मैंने जब खेलना शुरू किया था तब मैं सबसे अच्छा बनना चाहता था। एक खिलाड़ी के रूप में यह हमारी एक महत्वाकांक्षा थी। मैं रैंकिंग पर यहां हूं। मुझे बस यही करना है जो मैं कर रहा हूं। अब देखना ये होगा कि हम कितने समय तक यहां पर बना रहता हूं।”

ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज में रबाडा ने 23 विकेट अपने नाम किए। रबाडा को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। रबाडा के नाम 30 टेस्ट मैचों में 143 विकेट दर्ज हैं। 2015 में टेस्ट डेब्यू  करने वाले रबाडा पर अनुशासन तोड़ने के आरोप भी लगे ।साल 2017 में रबाड़ा ने चार बार आचार संहिता का उल्लघंन किया।