WATCH : रन आउट कराने वाले जडेजा के साथ अजिंक्य रहाणे ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया क्रिकेट प्रेमियों का दिल 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का दूसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है.  बॉक्सिंग टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 195 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 277 रन पर 5 विकेट था.

तीसरे दिन 277 से आगे भारतीय पारी को बढ़ाने के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा मैदान पर उतरे. रहाणे की 104 रन की शतकीय पारी में 8 ही रन जुड़े थे कि वो 112 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के साथ गलतफ़हमी की वजह से रनआउट हो गए. लेकिन रन आउट के बाद जडेजा का रहाणे के प्रति दिखाया गए जेस्चर की सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

गलतफ़हमी से रनआउट के बाद रहाणे ने जडेजा को दी साँत्वना

मेलबर्न टेस्ट

जडेजा अपनी गलती की वजह से रहाणे के आउट होने के बाद मायूस नज़र आ रहे थे. लेकिन कप्तान रहाणे उनके पास गए और उनको तसल्ली दी. सोशल मीडिया पर रहाणे-जडेजा के बीच हुए इस व्यवहार की कुछ फ़ोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इसके बाद क्रिकेट फ़ैंस भी जम कर रहाणे के इस जेस्चर की प्रशंसा कर रहे हैं.

दरअसल, दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे दिन 104 और 40 के निजी स्कोर्स के आगे खेलना शुरु किया. तीसरे दिन के पहले सेशन में 100वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने शॉर्ट कवर की तरफ़ शॉट खेला और वो तुरंत रन लेने के लिए दौड़े. रहाणे भी जडेजा की कॉल पर क्रीज़ से निकल चुके थे.  लेकिन थोड़ी सी गलतफ़हमी के कारण रहाणे रनआउट हो गए और उनकी शतकीय पारी का अंत हो गया.

Advertisment
Advertisment

पिछले मैच में रहाणे से भी हुई थी यही गलती

WATCH : रन आउट कराने वाले जडेजा के साथ अजिंक्य रहाणे ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया क्रिकेट प्रेमियों का दिल 2

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कप्तान टिम पेन और फ़ील्डर मार्नस लाबुशेन ने रहाणे को रनआउट किया. रहाणे ने भारतीय बल्लेबाज़ी में अहम भूमिका निभाते हुए 223 गेंदों पर 12 चौके लगा कर 112 रन बनाए.  इससे पहले एडिलेड टेस्ट के दौरान रहाणे की गलती से कप्तान कोहली हेज़लवुड के हाथों रनआउट हो गए. रहाणे ने कप्तान से अपनी  गलती के लिए तुरंत माफ़ी भी माँगी.

दूसरे मैच में जडेजा की गलती से रनआउट होने के बाद रहाणे ने उनकी भावना की कद्र की और उनको साँत्वना भी दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रहाणे के इस जेंटलमेन व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ हो रही है. रहाणे अक्सर इसी तरह की अपनी क्रिकेटिंग स्प्रिट के लिए जाने जाते हैं.

जडेजा का लगाता दूसरा अर्धशतक

WATCH : रन आउट कराने वाले जडेजा के साथ अजिंक्य रहाणे ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया क्रिकेट प्रेमियों का दिल 3

कप्तान रहाणे के रनआउट होने के बाद ऑलराउंडर जडेजा भी पहले सेशन में ही 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर जडेजा ने पैट कमिंस की ओर कैच उछाल दिया, कमिंस  ने बिना कोई गलती किए जडेजा का कैच लपक लिया और उन्हें आउट करने में अहम भूमिका निभाई. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का ये 15वाँ अर्धशतक था. ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...