IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार, विलियम्सन एंड कंपनी को लेकर दिया बड़ा बयान 1

आईपीएल के 11वें सीजन को शुरू हुए दो दिन और तीन मैच हो चुके हैं। आज आईपीएल 2018 का तीसरा दिन है और आज दो बड़ी टीमों की टक्कर होने वाली है। ये दोनों ऐसी टीमें हैं जिसने आईपीएल से पहले ही अपने मुख्य कप्तानों को खो दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की। आईपीएल की इन दोनों टीमों का पहला मैच आज रात को 8 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्मिथ और वॉर्नर के बिना उतरेगी राजस्थान और सनराइजर्स

IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार, विलियम्सन एंड कंपनी को लेकर दिया बड़ा बयान 2

Advertisment
Advertisment

कुछ दिन पहले तक राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल में काफी महत्व होता है, लेकिन इस बार इन दोनों को बैन कर दिया गया है। इस वजह से राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन को दी गई है।

आज ये दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे। उससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बातें कही है।

उन्होंने कहा कि,

“वह काफी अच्छी टीम है। उनकी टीम काफी संतुलित है और हैदराबाद के स्टेडियम में ही सनराइजर्स के खिलाफ खेलना काफी बड़ी चुनौती है। हम उनको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहते हैं, हम उनका सम्मान करते हैं और क्रिकेट इसी का नाम है.” 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा कि,

“किसी भी विपक्षी के बारे में बिना ज्यादा सोच विचार किए उन्हें सम्मान देना चाहिए और अपनी ताकत, मजबूती के भरोसे विपक्षी टीम के खिलाफ खेलना चाहिए। हम वहां जाकर सिर्फ अपना गेम अपनी रणनीतियों और मजबूत पक्षों के साथ खेलेंगे। हम सनराइजर्स का सम्मान करते हैं और वो एक बेहतरीन टीम है.” 

रहाणे की कप्तानी में कैसी रहेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार, विलियम्सन एंड कंपनी को लेकर दिया बड़ा बयान 3

निश्चित तौर पर रहाणे एक बड़े ही शांत स्वभाव वाले कप्तान हैं।  साधारण तौर पर भी रहाणे विपक्षी टीम या गेंदबाज को भी सम्मान देते हैं। उनकी कप्तानी में देखना दिलचस्प होगा कि वो स्टीव स्मिथ की कमी को कैसा पूरा करते हैं।

Advertisment
Advertisment