श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले अजिंक्य रहाणे ने बदली अपनी हेयरस्टाइल अब दीखते है ऐसे 1
India's Ajinkya Rahane plays a shot during the fourth One Day International (ODI) match between West Indies and India at the Sir Vivian Richards Cricket Ground in St. John's, Antigua, on July 2, 2107. / AFP PHOTO / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

भारत टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे इस समय वेस्ट इंडीज दौरे से आराम कर रहें हैं. हाल मे ही रहाणे ने सोशल मीडिया पर इस दौरान की कुछ फोटो शेयर की. इस फोटो में रहाणे ने अपनी नई हेयर स्टाइल और उनके साइन की गए बैट को लाँच किया हैं.

अपनी नई हेयर स्टाइल की फोटो शेयर की 

Advertisment
Advertisment

हाल में ही रहाणे ने अपने नये हेयर स्टाइल की फोटो शेयर की. इस फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि जब आप के पास ऐसा हेयर स्टाइलिश हो तो कभी भी ख़राब हेयर स्टाइल नही मिल सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/BWhzyS9A6Iv/

अपने साइन किये बैट लाँच किये 

रहाणे ने अपने फैन्स के लिए अपने साइन की हुए बैट को लाँच किया. इस दौरान उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं अपने साइन किये हुए बैट को लाँच कर के बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने लगाया था विश्वकप 2011 फाइनल पर फिक्सिंग का आरोप अब नेहरा और गंभीर ने दिया करारा जवाब

https://www.instagram.com/p/BWh-iLNArWO/

वेस्ट इंडीज में किया था शानदार प्रदर्शन 

श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले अजिंक्य रहाणे ने बदली अपनी हेयरस्टाइल अब दीखते है ऐसे 2
photo credit : Getty images

युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने दी धोनी को जन्मदिन की बधाई लेकिन बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने चौथे मैच में धीमी पारी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

चैंपियंस ट्राफी में रहाणे को टीम में जगह नही मिली थी. लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा को आराम देने के बाद रहाणे क उनकी जगह खेलने का मौका मिला था. रहाणे ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने वेस्ट इंडीज में सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा वो एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

आप को बात दे कि रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. लेकिन इसके बाद भी अभी तक उनकी वन डे क्रिकेट में जगह पक्की नही हुई हैं.