राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच आईपीएल 2020 का 30वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया है.
2 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे हुए ट्रोल
इस मैच में अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 9 गेंदों पर मात्र 2 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए थे. उनकी इस खराब पारी के बाद उनका ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते रहाणे को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाया, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं. ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन में आने के बाद रहाणे का बाहर जाना तय लग रहा है.
यहाँ देखें दिल्ली की पारी के बाद आ रही ट्विटर प्रतिक्रिया
Bhai itna bhi mat phel ki burnol ke tanker uttrane padhe 😂😂
— classified_anokha🕴️ (@amritansh_jain) October 14, 2020
@ajinkyarahane88 another failure #DCvRR #HallaBol #DelhiCapitals
— Sub. Changa C (@aamkut) October 14, 2020
Feel bad for Rahane. His game is not cut out for white ball, especially T20. If he bats long, team is likely to lose! If he focuses on tests, he can be another rock solid Dravid or Pujara. If not, big list of youngistan will replace even in tests @ajinkyarahane88 #IPL2020 #DCvRR
— vivekpunekar (@vivekpunekar) October 14, 2020
@ajinkyarahane88 bro sorry I thought u can play in odi for india but you proved me totally wrong after your last two ipl inning you don’t deserve in indian team👍
— VipinSikarwar🇮🇳🇮🇳 (@VipinSikarwar20) October 14, 2020
@ajinkyarahane88 Everytime you are dropped from limited overs cricket team, you say you should have been in the team. When have a played such an innings to be retained. Now spoiling DC team too 😡
— Sam B (@samtravelsworld) October 14, 2020
#RRvsDC #DCvsRR #IPL2020
People who made Prithvi Shaw captain and Ajinkya Rahane vice captain : pic.twitter.com/j0RfvtDJsM— TharkiTroller (@TharkiTroller) October 14, 2020
Well they did get Tewatia in place of Rahane as a trade.
— Banarasiya (@purebhartiya) October 14, 2020
मैंने @PrithviShaw & @ajinkyarahane88 दोनों को #Dream11 में चुना। दोनों खिलाड़ी दोनों Matches में जल्दी Out हो गए। @PrithviShaw को तो Out होने की इतनी होती है कि पहले ही Over में Out हो जाता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने Dream11 में मेरी Team की ऐसी तैसी करवा दी।
— नवीन कुमार सैनी (@naveen1nk) October 14, 2020
@ajinkyarahane88 was confused about which was his actual team🤔??
😂😂😂😂😂
#IPL2020— steven niraula🇳🇵 (@NiraulaRajib) October 14, 2020