Rahkeem Cornwall 91 runs in Qualifier 1 in CPL

कैरिबियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में बारबेडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत बारबेडोस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। खास बात यह है कि कॉर्नवाल एक भारी भरकम खिलाड़ी है और इसी भारी भरकम शरीर से उन्होंने 91 रन ठोक दिए। हालांकि, इस दौरान वो अपने शतक से चूक गए।

कॉर्नवाल ने खेली दमदार पारी

Advertisment
Advertisment

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में बारबेडोस रॉयल्स और गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स के बीच कैरिबियन प्रीमियर लीग का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया जहाँ बारबेडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने धमाकेदार पारी खेली।

उन्होंने इस मैच में 54 गेंदों में 91 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 2 चौके भी निकले, जिसकी बदौलत बारबेडोस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल की गिनती दुनिया के भारी भरकम क्रिकेटरों में होती है।

140 किलो के हैं रहकीम

 Rahkeem Cornwall

गौरतलब है कि रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) की गिनती दुनिया के भरकम क्रिकेटरों में की जाती है। उनका वजन 140 किलोग्राम के पार है और उनकी हाइट भी काफी है, जो कि अक्सर हम वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों की देखते हैं। रहकीम कॉर्नवॉल की हाइट 6 फीट 5 इंच है। इस तरह वे भारी भरकम शरीर के साथ काफी खतरनाक नज़र आते हैं। बता दें कि रहकीम 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 238 रन बनाने के साथ-साथ 34 विकेट भी चटका चुके हैं।

Advertisment
Advertisment